37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Asia Cup Hockey 3rd Place: भारत ने एशिया कप हॉकी में जापान को 1-0 से हराया, कांस्य पदक पर जमाया कब्जा

भारत ने एशिया कप हॉकी में जापान को 1-0 से हराया और कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. भारत की ओर से राजकुमार पाल ने एक मात्र गोल दागा.

भारत की युवा हॉकी टीम ने जापान को 1-0 से हराकर एशिया कप (Asia Cup Hockey 3rd Place) में कांस्य पदक जीत लिया. दक्षिण कोरिया से 4-4 से ड्रॉ खेलने के बाद गोल अंतर के आधार पर फाइनल में जगह बनाने से चूकी गत चैम्पियन भारतीय टीम के लिये सातवें मिनट में राजकुमार पाल ने मैदानी गोल दागा. इसके बाद भारतीय रक्षापंक्ति ने चुस्ती दिखाते हुए जापान को एक भी गोल नहीं करने दिया.

भारत ने गोल के कई मौके गंवाये

भारत ने पहले पांच मिनट में कई हमले बोले लेकिन डी के भीतर उन्हें कामयाबी नहीं मिली. सातवें मिनट में उत्तम सिंह ने जवाबी हमले पर दाहिने फ्लैंक से राजकुमार को गेंद सौंपी जिसने जापानी गोलकीपर तकाशी योशिकावा को छकाकर गोल दाग दिया. तीन मिनट बाद भारत को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गोल नहीं हो सका. पहले क्वार्टर के आखिरी पांच मिनट में जापान ने बराबरी का गोल दागने की बहुत कोशिश की लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति काफी मजबूत दिखी.

Also Read: Asia Cup Hockey: भारत एशिया कप की खिताबी दौड़ से बाहर, फाइनल में कोरिया और मलेशिया के बीच भिड़ंत

जापान को 20वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर का मौका गंवाया

जापान को 20वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले जिन्हें भारतीय रक्षापंक्ति ने गोल में बदलने नहीं दिया. दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने कई मौके बनाये लेकिन तीसरे क्वार्टर में लय कायम नहीं रख सकीं. ब्रेक के बाद जापान ने आक्रामक खेल दिखाकर फिर लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर बनाये लेकिन भारतीय रक्षण को भेद नहीं सके.

जापान के आक्रमण को भारत ने किया निरस्त

भारत को एक और गोल करने का मौका भी मिला लेकिन एस वी सुनील के पास पर राजकुमार का शॉट ऊपर से निकल गया. आखिरी दो क्वार्टर में जापानियों ने काफी कोशिश की लेकिन बीरेंद्र लाकड़ा की अगुवाई में भारतीय रक्षण बहुत चुस्त था. जापान को 48वें मिनट में तीन पेनल्टी कॉर्नर लगातार मिले जिन पर गोल नहीं हो सका. फाइनल में मलेशिया का सामना दक्षिण कोरिया से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें