9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया कप 2025 : झारखंड के तीरांदाजों ने लहराया परचम, दो ने जीता मेडल, बंगाल की बसंती महतो को गोल्ड

Archery Asia Cup 2025: झारखंड के तीरांदाजों ने एशिया कप 2025 तीरंदाजी टूर्नामेंट में अपना परचम लहराया है. गोल्डी मिश्रा और विष्णु चौधरी ने मेडल जीता है. वहीं, बंगाल की रहने वाली बसंती महतो को गोल्ड मेडल मिला है.

रांची : थाईलैंड में शनिवार 22 फरवरी को आयोजित एशिया कप 2025 तीरंदाजी टूर्नामेंट में भारतीय तीरंदाजों ने अपना परचम लहराया. इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय तीरंदाजों ने पांच स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित कुल आठ पदक अपने नाम किया. भारत का नाम रोशन करने वाले इन तीरंदाजों में दो झारखंड राज्य के जमशेदपुर जिले के रहने वाले हैं. जिनमें टाटा आर्चरी एकेडमी के गोल्डी मिश्रा और कर्ण आर्चरी एकेडमी के विष्णु चौधरी शामिल हैं. विष्णु ने टूर्नामेंट में कुल तीन तो वहीं गोल्डी ने एक मेडल जीता हैं. वहीं, बंगाल की रहने वाली बसंती महतो ने ने महिलाओं की रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है.

विष्णु चौधरी ने जीता स्वर्ण

गोल्डी मिश्रा, राहुल राहुल और विष्णु चौधरी की भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने फाइनल में चीन को 5-1 से हराकर शानदार जीत के बाद स्वर्ण पदक जीता. इनता ही नहीं विष्णु चौधरी ने रिकर्व पुरुष स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने फाइनल में राहुल को 6-2 के स्कोर से हराया.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

पुरुलिया की बसंती महतो ने भी जीता स्वर्ण

इधर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले की बसंती महतो ने महिलाओं की रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा में 0-4 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए चीनी ताइपे की फोंग यू झू को 6-4 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता.

एशिया कप 2025 तीरंदाजी टूर्नामेंट में भारत की पदक तालिका

स्वर्ण – पुरुष रिकर्व टीम (विष्णु चौधरी, गोल्डी मिश्रा, राहुल), पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत (विष्णु चौधरी), महिला रिकर्व व्यक्तिगत (बसंती महतो), पुरुष कंपाउंड टीम (कुशल दलाल, मानव गणेशराव जाधाओ, गणेश मणिरत्नम), पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत (कुशल दलाल)

रजत – पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत (राहुल), मिश्रित टीम रिकर्व (विष्णु चौधरी, बसंती महतो)

कांस्य – महिला कंपाउंड टीम (अवनीत कौर, मधुरवर्षिनी मुरुगनाथम, चिकिथा तनिपर्थी).

Also Read: JAC Board 2025: मैट्रिक की परीक्षा हो गयी है रद्द ? जानें क्या है सोशल मीडिया में वायरल हो रहे नोटिस का सच

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel