रांची : थाईलैंड में शनिवार 22 फरवरी को आयोजित एशिया कप 2025 तीरंदाजी टूर्नामेंट में भारतीय तीरंदाजों ने अपना परचम लहराया. इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय तीरंदाजों ने पांच स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित कुल आठ पदक अपने नाम किया. भारत का नाम रोशन करने वाले इन तीरंदाजों में दो झारखंड राज्य के जमशेदपुर जिले के रहने वाले हैं. जिनमें टाटा आर्चरी एकेडमी के गोल्डी मिश्रा और कर्ण आर्चरी एकेडमी के विष्णु चौधरी शामिल हैं. विष्णु ने टूर्नामेंट में कुल तीन तो वहीं गोल्डी ने एक मेडल जीता हैं. वहीं, बंगाल की रहने वाली बसंती महतो ने ने महिलाओं की रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है.
विष्णु चौधरी ने जीता स्वर्ण
गोल्डी मिश्रा, राहुल राहुल और विष्णु चौधरी की भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने फाइनल में चीन को 5-1 से हराकर शानदार जीत के बाद स्वर्ण पदक जीता. इनता ही नहीं विष्णु चौधरी ने रिकर्व पुरुष स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने फाइनल में राहुल को 6-2 के स्कोर से हराया.
पुरुलिया की बसंती महतो ने भी जीता स्वर्ण
इधर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले की बसंती महतो ने महिलाओं की रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा में 0-4 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए चीनी ताइपे की फोंग यू झू को 6-4 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता.
एशिया कप 2025 तीरंदाजी टूर्नामेंट में भारत की पदक तालिका
स्वर्ण – पुरुष रिकर्व टीम (विष्णु चौधरी, गोल्डी मिश्रा, राहुल), पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत (विष्णु चौधरी), महिला रिकर्व व्यक्तिगत (बसंती महतो), पुरुष कंपाउंड टीम (कुशल दलाल, मानव गणेशराव जाधाओ, गणेश मणिरत्नम), पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत (कुशल दलाल)
रजत – पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत (राहुल), मिश्रित टीम रिकर्व (विष्णु चौधरी, बसंती महतो)
कांस्य – महिला कंपाउंड टीम (अवनीत कौर, मधुरवर्षिनी मुरुगनाथम, चिकिथा तनिपर्थी).

