25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Adelaide International: सानिया मिर्जा-नादिया किचेनोक हारे, बोपन्ना-रामकुमार की जोड़ी सेमीफाइनल में

ऑस्ट्रेलिया ओपन से पहले चल रहे एडिलेड इंटरनेशनल में रत की सानिया मिर्जा और यूक्रेन की नादिया किचेनोक की जोड़ी सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गयी है. वहीं पुरुष वर्ग में रोहन बोपन्ना ओर राजकुमार की जोड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी यूक्रेनी जोड़ीदार नादिया किचेनोक शुक्रवार को एडिलेड इंटरनेशनल में महिला युगल सेमीफाइनल से बाहर हो गईं. ऑस्ट्रेलिया की एशले बार्टी और स्टॉर्म सैंडर्स ने सानिया-नादिया की जोड़ी को हाई इंटेंसिटी मैच में 6-1, 2-6, 10-8 से शिकस्त दी. जबकि पुरुष वर्ग में भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गयी है.

भारत-यूक्रेन की जोड़ी पहले सेट में जल्दबाजी में 6-1 से हारकर नियंत्रण में नहीं थी. हालांकि, सानिया-नादिया ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी करते हुए लगातार 6-2 से जीत दर्ज की. सुपर टाई-ब्रेक में, सानिया मिर्जा-नादिया की जोड़ी ने अंतिम कुछ बिंदुओं में गति खो दी, जिससे उसे 10-8 से हार का सामना करना पड़ा. और यह उनका आखिरी मुकाबला साबित हुआ.

Also Read: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक जल्द ला रहे हैं अपना शो, कपिल शर्मा की तरह फैंस को करेंगे हंसाने का काम

इससे पहले सानिया और नादिया ने 55 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिकी शेल्बी रोजर्स और ग्रेट ब्रिटेन की हीथर वाटसन को 6-0, 1-6, 10-5 से हराया था. दूसरी ओर पुरुष वर्ग में भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. बोपन्ना-राजकुमार ने फ्रांस के बेंजामिन बोंजी और मोनाको के हुजो निस की जोड़ी को युगल क्वार्टर फाइनल में 6-1, 6-3 से हराया.

बोपन्ना और राजकुमार की जोड़ी को अब चौथी वरीयता प्राप्त बोस्पिनया के तोमिस्लाव बर्किच और मैक्सिको के सैंटियागो गोंजालेस से भिड़ना होगा. दोनों का शानदार प्रदर्शन जारी रहता है तो मार्च में दिल्ली में डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप मैच में भी वे साथ खेल सकते हैं.

Also Read: HBD Yuvraj Singh: सानिया मिर्जा ने की युवराज सिंह की जमकर टांग खिंचाई, बर्थडे पर कह दी ऐसी बात

पहले दौर में, भारत-यूक्रेनी जोड़ी ने दूसरी वरीयता प्राप्त गैब्रिएला डाब्रोवस्की और गिउलिआना ओल्मोस को 1-6, 6-3, 10-8 से हराया था. एडिलेड इंटरनेशनल 17 जनवरी को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन के शुरू होने से पहले खेला जा रहा है. इसे ऑस्ट्रेलिया ओपन के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें