नयी दिल्ली : खेल मंत्री विजय गोयल ने आज कहा कि नरसिंह यादव रियो जायेंगे या नहीं अभी इसपर मैं कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं क्योंकि डोपिंग मामले में उनके आरोपित होने के बाद जांच अभी पूरी नहीं हुई है. जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में कोई निर्णय लिया जायेगा.खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि नरसिंह यादव को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया है, वह तभी रियो जा सकेंगे जब नाडा उन्हें आरोपमुक्त कर देगी.
Right now full inquiry is not complete so can't say if Narsingh Yadav will go to Rio or not:Vijay Goel,Sports Min pic.twitter.com/S0hvqyIcqa
— ANI (@ANI) July 25, 2016
यह कैसे संभव है? उन्होंने कहा कि संघ को यह विश्वास है कि नरसिंह यादव के साथ अन्याय हुआ है और संघ उम्मीद करता है कि उसे न्याय मिलेगा.