10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus In Jharkhand : मास्क चेकिंग के दौरान शिक्षक को थप्पड़ मारना पड़ा भारी, ग्रामीणों ने किया हंगामा, सिमडेगा एसपी ने आरोपी एएसआई व हवलदार को किया लाइन हाजिर

Coronavirus In Jharkhand, Simdega News, सिमडेगा (रविकांत साहू) : झारखंड के सिमडेगा जिले में शिक्षक को थप्पड़ मारने के आरोप में पाकरटांड़ एएसआई ब्रह्मदेव प्रसाद यादव एवं हवलदार विनोद राय को लाइन हाजिर कर दिया गया है. एसडीपीओ को 48 घंटे के अंदर इस मामले में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. यह जानकारी एसपी डॉ शम्स तबरेज ने दी. जानकारी के मुताबिक कल रविवार को पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के टकवा बाजार में मास्क चेकिंग के दौरान पुलिस के जवानों ने एक शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया था.

Coronavirus In Jharkhand, Simdega News, सिमडेगा (रविकांत साहू) : झारखंड के सिमडेगा जिले में शिक्षक को थप्पड़ मारने के आरोप में पाकरटांड़ एएसआई ब्रह्मदेव प्रसाद यादव एवं हवलदार विनोद राय को लाइन हाजिर कर दिया गया है. एसडीपीओ को 48 घंटे के अंदर इस मामले में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. यह जानकारी एसपी डॉ शम्स तबरेज ने दी. जानकारी के मुताबिक कल रविवार को पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के टकवा बाजार में मास्क चेकिंग के दौरान पुलिस के जवानों ने एक शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया था.

शिक्षक को थप्पड़ मारने के बाद ग्रामीणों ने उग्र होकर पुलिसकर्मियों का घेराव कर जमकर हंगामा किया था. इसके बाद किसी प्रकार वरीय पदाधिकारियों द्वारा समझाने के बाद ग्रामीण माने. इधर मामले की छानबीन करते हुए एसपी डॉ शम्स तबरेज ने शिक्षक को थप्पड़ मारने का दोषी पाए जाने पर एएसआई ब्रह्मदेव प्रसाद यादव तथा हवलदार विनोद राय को लाइन हाजिर कर दिया.

Also Read: Jharkhand Naxal News : खूंटी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, हथियार के साथ PLFI नक्सली बांदू हस्सा पूर्ति गिरफ्तार, लेवी लेने पहुंचा था सब जोनल कमाडंर का दस्ता

एसपी ने बताया कि पाकरटांड़ थाना में पदस्थापित पुलिस के जवानों को वापस मुख्यालय बुला लिया गया है. उनके स्थान पर अन्य जवानों को वहां पर प्रतिनियुक्त किया गया है. एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी एसडीपीओ डेविडो डोडराइ को दी गयी है. 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: हजारीबाग में भगवान बुद्ध की दुर्लभ मूर्तियों की चोरी, एसपी बोले-लापरवाह पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel