21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Naxal News : खूंटी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, हथियार के साथ PLFI नक्सली बांदू हस्सा पूर्ति गिरफ्तार, लेवी लेने पहुंचा था सब जोनल कमाडंर का दस्ता

Jharkhand Naxal News, Khunti News, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : झारखंड के खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के बुरजू के पास लेवी वसूलने के लिए पहुंचे पीएलएफआई दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भागने लगे. इस दौरान एक उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसकी पहचान अड़की थाना क्षेत्र के मुर्गीडीह निवासी बांदू हस्सा पूर्ति के रूप में की गयी है. उसके पास से पुलिस को एक देसी कट्टा, 7.62 एमएम की नौ जिंदा गोली, .315 बोर की छह जिंदा गोली, .303 की दो जिंदा गोली, एके 47 के 14 खोखा, 7.62 एमएम का एक खोखा, पीएलएफआई का 11 चंदा रसीद मिली है.

Jharkhand Naxal News, Khunti News, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : झारखंड के खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के बुरजू के पास लेवी वसूलने के लिए पहुंचे पीएलएफआई दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भागने लगे. इस दौरान एक उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसकी पहचान अड़की थाना क्षेत्र के मुर्गीडीह निवासी बांदू हस्सा पूर्ति के रूप में की गयी है. उसके पास से पुलिस को एक देसी कट्टा, 7.62 एमएम की नौ जिंदा गोली, .315 बोर की छह जिंदा गोली, .303 की दो जिंदा गोली, एके 47 के 14 खोखा, 7.62 एमएम का एक खोखा, पीएलएफआई का 11 चंदा रसीद मिली है.

खूंटी पुलिस ने मौके से चार बाइक भी जब्त की. पुलिस के अनुसार जिस दस्ते से मुठभेड़ हुई, वह पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर लाका पहान का दस्ता था. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सब जोनल कमांडर लाका पहान अपने दस्ते के साथ बुरजू के पास लेवी वसूलने के लिए पहुंचा था. इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया.

Also Read: हजारीबाग में भगवान बुद्ध की दुर्लभ मूर्तियों की चोरी, एसपी बोले-लापरवाह पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि छापामारी के दौरान पुलिस और पीएलएफआई के उग्रवादी लोवाडीह-गोवा मार्ग में गुटीगड़ा के पास आमने-सामने आ गये. जिसमें दोनों ओर से फायरिंग होने लगी. मुठभेड़ में लगभग 50 राउंड गोलियां चलीं. पुलिस को भारी पड़ता देख लाका पहान मौके पर से भाग निकला. वहीं एक उग्रवादी पकड़ा गया. इस अभियान में मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक बिट्टू रजक, संदीप कुमार, रितेश कुमार और सैप 104 तथा जिला बल के जवान शामिल थे.

Also Read: Jharkhand Naxal News : PLFI का एरिया कमांडर सनिका ओड़ेया हथियार के साथ गिरफ्तार, खूंटी पुलिस ने 2 लाख के इनामी नक्सली को जंगल से ऐसे दबोचा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel