Chaibasa News :किराना दुकान में चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन आरोपी गिरफ्तार
6 Dec, 2025 11:38 pm
विज्ञापन

राजनगर: आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 85 किलो चावल बरामद किया
विज्ञापन
राजनगर.
राजनगर के चांगुवा गांव में किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरी गयी सामान की बरामदगी के साथ पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर लिया है. गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने आलोक कुमार महतो के किराना दुकान से पांच बोरी चावल और दो पेटी सरसों तेल चोरी कर ली थी. मामले को लेकर पीड़ित ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. थाना प्रभारी विपुल कुमार ओझा ने बताया कि मामले के त्वरित अनुसंधान के दौरान पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में राजनगर टांड़बासा निवासी गुलू कालिंदी, राजनगर उरांव टोला निवासी रबींद्र कुजूर व रवि उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उन्होंने बताया कि अरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए 85 किलो चावल भी बरामद कर लिया गया. छापेमारी दल में थाना प्रभारी विपुल कुमार ओझा, पुअनि दिवाकर प्रसाद वर्मा, पुअनि सच्चिदानंद मुर्मू एवं राजनगर थाना का पुलिस बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




