15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे अब छपरा जंक्शन से डोर टू डोर पहुंचायेगा पार्सल, एडीआरएम व सीनियर डीसीएम ने लिया जायजा

छपरा जंक्शन पर बुधवार को एडीआरएम ज्ञानेश कुमार त्रिपाठी ने पार्सल व वाशिंग पिट का निरीक्षण किया. मिशन गति शक्ति के तहत डोर टू डोर सामान पहुंचाने के लिए जंक्शन पर शुरू होने वाले पायलट प्रोजेक्ट की भी जानकारी ली.

छपरा जंक्शन पर बुधवार को एडीआरएम ज्ञानेश कुमार त्रिपाठी ने पार्सल व वाशिंग पिट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सीनियर डीसीएम संजीव कुमार शर्मा के साथ मिशन गति शक्ति के तहत डोर टू डोर सामान पहुंचाने के लिए जंक्शन पर शुरू होने वाले पायलट प्रोजेक्ट की जानकारी ली.

सामानों ग्राहकों तक सुरक्षित पहुंचाने हेतु रेलवे तैयारी कर रहा

उन्होंने बताया कि रेलवे और पोस्टल डिपार्टमेंट का समझौता हुआ है. रेलवे ग्राहकों तक सुरक्षित सामान को पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है. ट्रेनों से जंक्शन के पार्सल तक पहुंचे सामानों ग्राहकों तक सुरक्षित पहुंचाने हेतु रेलवे तैयारी कर रहा है. ट्रेन से सामान उतरते ही पोस्टल कर्मी बड़े आराम से सामानों की डिलीवरी दे सकें.

प्लेटफार्म की व्यवस्था पर अधिकारियों को फटकार

उसके बाद दोनों अधिकारियों ने वाशिंग पीट पर जाकर ट्रेनों के साफ सफाई, रखरखाव समेत अन्य कार्यों की जानकारी सीडीओ शैलेश कुमार सिंह से प्राप्त की. उन्होंने निर्देश दिया कि जंक्शन समेत सभी जगह पर साफ-सफाई सही ढंग से हो. एडीआरएम ने प्लेटफार्म की व्यवस्था पर अधिकारियों को फटकार भी लगायी. स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच को जल्द सही करने का निर्देश दिया.

Also Read: औरंगाबाद में ट्रैक्टर से कुचल कर बुजुर्ग की मौत, लोगों ने सड़क पर किया प्रदर्शन, घंटों तक आवागमन रहा ठप
लिफ्ट के बंद होने पर विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी

साथ ही लिफ्ट के बंद होने पर विभाग के अधिकारियों पर भी काफी नाराजगी जतायी. सीनियर डीसीएम ने जंक्शन के अनारक्षित टिकट काउंटर आरक्षित टिकट काउंटर समेत अन्य विभागों में भी जाकर जांच पड़ताल की. एडीआरएम के आने से स्टेशन पर साफ सफाई समेत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. इस मौके पर एडीइएन आनंद कुमार, स्टेशन डायरेक्ट शकीरुद्दीन खान, स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार, आरपीएफ प्रभारी अनिरुद्ध राय, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel