26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सीएम रिलीफ फंड से खरसावां की बेटी को मिली मदद, विधायक दशरथ गगराई ने एक लाख रुपये का सौंपा चेक

खरसावां की चार माह की बेटी देविका महतो के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपये की सहायता राशि मिली. देविका के पिता नकुल महतो ने खरसावां विधायक से सहयोग की अपील की थी. विधायक की पहल पर उन्हें सहयोग राशि प्राप्त हुआ. इस पर नकुल ने विधायक सहित मुख्यमंत्री का आभार जताया.

सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : खरसावां प्रखंड की बिटापुर पंचायत के नारायणडीह ग्राम निवासी नकुल महतो को मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister Relief Fund) से अपने बेटी देविका महतो की इलाज के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि मिली. इस राशि से नकुल महतो अपने बेटी देविका का इलाज करा सकेंगे. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने बुधवार को नकुल महतो को एक लाख का चेक सौंपा. खरसावां विधायक दशरथ गागराई की पहल पर नकुल महतो को बेटी की इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से यह राशि मिली है.

नकुल की चार वर्षीय बेटी का जमशेदपुर के मर्सी अस्पताल में चल रहा इलाज

बता दें कि नकुल महतो के चार माह की पुत्री देविका महतो का नियमित रूप से जमशेदपुर के मर्सी अस्पताल में इलाज चल रहा है. नकूल महतो की आर्थिक स्थिति भी कमजोर होने के कारण उसे बेटी के इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस पर विधायक दशरथ गागराई ने सार्थक प्रयास करते हुए ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से निवेदन कर चिकित्सा के लिए अनुदान उपलब्ध कराने का आग्रह किया था.

Also Read: सरायकेला : तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में 10 दोषियों को 10-10 साल की सजा, 15 हजार का लगा जुर्माना

मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपये की मिली सहायता

इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री राहत से कोष नकुल महतो की बेटी देविका महतो के इलाज के लिए एक लाख रुपये की सहायता की. इधर, विधायक दशरथ गागराई ने बेटी देविका के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और परिवार को हर संभव मदद को आश्वस्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें