10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vinayaka Chaturthi 2023: आज रखा जा रहा है फाल्गुन मास की विनायक चतुर्थी का व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Vinayaka Chaturthi 2023: फाल्गुन मास की विनायक चतुर्थी का व्रत को लेकर ये मान्यता है कि इस विशेष दिन पर भगवान गणेश की उपासना करने से साधक को धन, ऐश्वर्य और सुख-शांति की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं विनायक चतुर्थी व्रत का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Vinayaka Chaturthi 2023:  हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी व्रत होता है. इस बार ये व्रत 23 फरवरी 2023, यानी आज गुरुवार के दिन पड़ रहा है.  मान्यता है कि इस विशेष दिन पर भगवान गणेश की उपासना करने से साधक को धन, ऐश्वर्य और सुख-शांति की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं विनायक चतुर्थी व्रत का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

विनायक चतुर्थी 2023 व्रत तिथि

फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत- 23 फरवरी 2023, रात्रि 01 बजकर 54 मिनट से
फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का समापन- 24 फरवरी 2023, मध्यरात्रि 12 बजकर 03 मिनट पर
विनायक चतुर्थी व्रत तिथि- 23 फरवरी 2023, दिन गुरुवार

विनायक चतुर्थी 2023 पूजा विधि (Vinayaka Chaturthi 2023 Puja Vidhi)

शास्त्रों में बताया कि विनायक चतुर्थी के दिन व्यक्ति को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान-ध्यान करना चाहिए. स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य जरूर दें. इसके बाद विनायक चतुर्थी व्रत का संकल्प लें और भगवान गणेश की विधिवत पूजा करें. पूजा में गणपति जी को गंध, पुष्प, धूप, दीप इत्यादि अर्पित करें और भोग में नारियल से बनी मिठाई या मोदक चढ़ाएं. इसके बाद गणपति जी के प्रिय स्तोत्र का पाठ करें और अंत में आरती के बाद अनजाने में हुई गलती के लिए क्षमा मांगे.

विनायक चतुर्थी का महत्व  

हिंदू धर्म में श्री गणेश को प्रथम पूज्यनीय माना गया है. श्री गणेश की पूजा के बिना कोई भी शुभ काम शुरू नहीं किया जाता है. विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा करने से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. भगवान गणेश की पूजा करने से कार्यों में किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं आती है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel