13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Venus Transit in Taurus: शुक्र का वृषभ राशि में गोचर, इन तीन राशियों पर होगी धन, वैभव और प्रेम का वर्षा

Venus Transit in Taurus: शुक्र 19 मई को सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है

Venus Transit in Taurus: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख-सुविधाओं, सौंदर्य, प्रेम और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. जब शुक्र ग्रह मजबूत होता है, तो जातक के जीवन में सुख-समृद्धि और वैभव आता है. 19 मई 2024 को शुक्र ग्रह मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस गोचर से “मालव्य योग” बन रहा है, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. लेकिन, मेष, वृश्चिक और मीन राशि वालों पर इसका विशेष रूप से शुभ प्रभाव होगा.

इन राशियों पर शुक्र गोचर का प्रभाव

मेष राशि (Aries):

शुक्र के गोचर से मेष राशि वालों में सौंदर्य और प्रेम के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. जो लोग सिंगल हैं, उनके लिए नए प्रेम संबंध बनने की संभावना है. विवाह योग्य जातकों का विवाह के योग बन रहे है. धन का प्रवाह बना रहेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. पुराने रोग दूर हो सकते हैं. मालव्य राजयोग के प्रभाव से मान-सम्मान में वृद्धि होगी.

Akshaya Tritiya 2024: स्वयं सिद्ध मुहूर्त मानी गयी अक्षय तृतीया, जानें खरीदारी का मुहूर्त

Shani Sade Sati in-aquarius: जानें कब मिलेगी मुक्ति और कैसे करें शनिदेव को प्रसन्न 

Dhan yog in Kundali: जाने आपके कुंडली में कैसे बनता है धन योग

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों में भी प्रेम और सौंदर्य के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. सिंगल लोगों के लिए नए प्रेम संबंध बनने की संभावना है. विवाह योग्य जातकों का विवाह हो सकता है. धन का प्रवाह बना रहेगा. व्यापार में मुनाफा होगा. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. शिक्षा में सफलता मिलेगी. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. अविवाहितों का विवाह हो सकता है.

मीन राशि

मीन राशि के जातक जो धार्मिक कार्यों से जुड़े हैं, उन्हें प्रसिद्धि मिलेगी. राजनीति से जुड़े जातकों को पद और प्रतिष्ठा मिलेगी. शिक्षा व्यवसायियों को मुनाफा होगा. विदेश यात्रा के योग बन रहे है. पति-पत्नी के संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. अविवाहितों का विवाह हो सकता है.

जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel