Vastu Tips For Home : हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर केवल ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं होता, बल्कि एक जीवंत ऊर्जा का केंद्र होता है. जिस प्रकार किसी स्थान की पॉजिटिव एनर्जी व्यक्ति के जीवन को उन्नत बना सकती है, उसी प्रकार नकारात्मक ऊर्जा तमाम कठिनाइयों और दरिद्रता को बुलावा देती है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी वस्तुओं का उल्लेख है जिन्हें घर में रखने से न केवल शांति और सुख की वृद्धि होती है, बल्कि लक्ष्मी जी की कृपा भी बनी रहती है. आइए जानते हैं ऐसी पवित्र और शुभ वस्तुओं के बारे में जो हर घर में अवश्य होनी चाहिए:-

– तुलसी का पौधा
तुलसी माता को हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र और देवी स्वरूप माना गया है. घर के उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. यह न केवल वायुमंडल को शुद्ध करता है, बल्कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करता है. प्रतिदिन तुलसी में जल चढ़ाकर दीपक जलाना घर में समृद्धि लाता है:
– शंख (शुद्ध सफेद)
शंख को समुद्र मंथन से प्राप्त दिव्य वस्तु माना जाता है. इसे घर के पूजा स्थान में रखने से शुद्धता और पवित्रता बनी रहती है. विशेष रूप से दक्षिणावर्ती शंख को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. इसे पूजा के समय बजाने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और लक्ष्मी जी का वास होता है.
– स्वास्तिक चिन्ह
स्वास्तिक को शुभता, समृद्धि और मंगल का प्रतीक माना जाता है. घर के मुख्य द्वार पर लाल रंग या कुमकुम से स्वास्तिक का चिन्ह बनाना वास्तु के अनुसार अत्यंत शुभ होता है. यह घर में धन, सुख और सौभाग्य को आमंत्रित करता है और बुरी शक्तियों को दूर रखता है.
– गौमूत्र और गंगाजल
गौमूत्र और गंगाजल दोनों को हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना गया है. इनसे घर का शुद्धिकरण होता है और नेगेटिव एनर्जी का नाश होता है. सप्ताह में कम से कम एक बार पूरे घर में गंगाजल या गौमूत्र का छिड़काव करने से शांति और पोसिटिविटी बनी रहती है.
– धातु का कछुआ (उत्तर दिशा में)
वास्तु शास्त्र में धातु से बना कछुआ धन और दीर्घायु का प्रतीक माना गया है. इसे घर की उत्तर दिशा में रखने से जीवन में स्थायित्व आता है और धन-संपत्ति की वृद्धि होती है. ध्यान रहे कि कछुए का मुख घर के अंदर की ओर हो.
यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Office : काम में नहीं लगता है मन? बदल दीजिए कुछ चीजों की दिशा
यह भी पढ़ें : Vastu Tips : रात में उंगलियां चटकाना हो सकता है नुकसानदायक, जानें अहम कारण
यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Self Improvement : कभी न करें इन 5 चीजों का दान, घट जाती स्वयं की वरक्कत
अगर आप अपने घर में सुख-शांति, बरकत और धनवृद्धि चाहते हैं तो उपरोक्त वस्तुओं को अपने जीवन में जरूर शामिल करें. ये न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से पवित्र हैं, बल्कि वैज्ञानिक रूप से भी सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने में सहायक होती हैं. वास्तु के इन सरल उपायों से घर में स्थायी सुख और समृद्धि का आगमन होता है.