Vastu Tips: नवरात्रि के दौरान घर और पूजा स्थल को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखना बहुत शुभ माना जाता है. पूजा के स्थान पर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे, इसके लिए वहां हल्का प्रकाश और साफ रंगीन कपड़े का इस्तेमाल करें. दक्षिण या पूर्व दिशा में देवी की मूर्ति या फोटो रखें. अगर संभव हो तो घर के मुख्य दरवाजे को साफ रखें और नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने के लिए हल्दी, हल्के फूल और दीपक का उपयोग करें. इस समय लाल, पीला और नारंगी रंग के वस्त्र और सजावट भी विशेष शुभ माने जाते हैं. इन छोटे-छोटे वास्तु उपायों को अपनाने से न केवल माता की कृपा मिलती है, बल्कि घर में सुख, समृद्धि और सकारात्मकता भी बनी रहती है.
घर में रखें साफ सफाई
माता रानी के आगमन से पहले घर और पूजा स्थल की पूरी सफाई करें. विशेष ध्यान दक्षिण-पश्चिम दिशा पर दें, क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार यह शनि का क्षेत्र होता है और इसे साफ रखना शुभ माना जाता है.
मुख्य द्वार पर ना रखें ये सामान
घर का मुख्य द्वार सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश का मार्ग है. मेन गेट को हमेशा साफ रखें और इसके पास कूड़ेदान या झाड़ू जैसी वस्तुएं न रखें. यह भी देखें कि गेट आसानी से और बिना किसी आवाज के खुलता हो. नवरात्र में शाम के समय गेट पर दीपक जलाना घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मकता लाता है.
इस दिशा में रखें अखंड ज्योत
अगर आप अखंड ज्योत जला रहे हैं, तो इसे दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें. नवरात्र के दौरान शाम के समय घर के चारों कोनों में दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और वातावरण सकारात्मक बनता है.
घर से हटा दें बेकार वस्तुएं
नवरात्र से पहले घर में बेकार वस्तुएं बाहर कर दें, क्योंकि ये नेगेटिव एनर्जी बढ़ा सकती हैं. साथ ही जरूरतमंदों को काले तिल, भोजन या उड़द दाल दान करें. ऐसा करने से शनि देव की कृपा भी बनी रहती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.
Also Read: Maa Durga 108 Naam: इस नवरात्रि जरुर करें मां दुर्गा के 108 नामों का जाप, दूर होगी हर परेशानी
Disclaimer:यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

