ePaper

Vastu Tip for Kitchen: रोटी बन जाने के बाद चकला-बेलन न छोड़ें ऐसे, वरना घर में आ सकती है बड़ी मुसीबत, जानें इसे रखने का वास्तु नियम

8 Dec, 2025 5:20 pm
विज्ञापन
Chakla belan Vastu rules

Chakla Belan Vastu Rule (AI Image)

Vastu Tip for Kitchen: रोटी आमतौर पर हर भारतीय घर में बनती है. इसे बनाने के लिए लोग चकला और बेलन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार रोटियां बन जाने के बाद इन्हें ऐसे ही बाहर गंदा छोड़ देते हैं. ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होता कि इससे वास्तु दोष लगने का डर होता है, जिससे घर की बरकत रुक सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि रोटी बनाने के बाद चकला और बेलन के साथ क्या करना चाहिए?

विज्ञापन

Vastu Tip for Kitchen: वास्तु शास्त्र में चकला-बेलन को मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. मान्यता है कि यदि इनके उपयोग के बाद इन्हें गलत तरीके से इधर-उधर रखा जाए, तो इससे घर की बरकत और सुख-शांति खत्म हो सकती है. इसलिए आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि चकला-बेलन का उपयोग करने के बाद क्या करना शुभ और अशुभ माना जाता है, ताकि आपसे कोई गलती न हो. यहां चकला-बेलन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण वास्तु उपाय बताए गए हैं.

रोटी बनाते समय करें ये वास्तु उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार, चकला-बेलन से बनाई गई पहली रोटी हमेशा गौमाता को खिलानी चाहिए. माना जाता है कि पहली रोटी में समस्त देवताओं का वास होता है. इससे पितृदोष कम होता है और राहु-केतु शांत होते हैं. इसके साथ ही घर में कभी अन्न-धन की कमी नहीं होती.

रोटी बनाने के बाद चकला-बेलन कैसे रखें?

रोटी बनाने के बाद चकला-बेलन को गंदा छोड़ देना या उल्टा रखना वास्तुदोष पैदा करता है. इसलिए हमेशा खाना बनाने के बाद इन्हें अच्छी तरह साफ करके सीधा और सुरक्षित स्थान पर रखें.बेलन को चकले पर खड़ा रखना या उल्टा लिटाना अशुभ माना जाता है. इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा रुकती है और नकारात्मकता बढ़ती है.

इसके अलावा गुस्से या चिड़चिड़ाहट में चकला-बेलन को इधर-उधर फेंकना भी अशुभ होता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर की बरकत चली जाती है. इसलिए चकला-बेलन को हमेशा सम्मान से रखें.

चकला-बेलन रखने की शुभ दिशा

वास्तु के अनुसार, चकला-बेलन को दक्षिण-पूर्व (आग्नेय कोण) या उत्तर-पूर्व दिशा में साफ-सुथरे शेल्फ पर रखना शुभ होता है.इन्हें हमेशा ऊंचाई पर रखें. इन्हें जमीन पर रखना अशुभ माना जाता है.
 

चकला-बेलन खुले में रखना चाहिए या नहीं?

रात को सोने से पहले चकला-बेलन को अच्छी तरह साफ करके ढंककर रखें. इन्हें खुले में रखना नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित करता है और सुबह का भोजन प्रभावित होता है.

पुराने और टूटे चकला-बेलन का क्या करें?

यदि चकला-बेलन पुराना या टूट गया है, तो उसे बहते पानी में प्रवाहित कर दें या मंदिर में दान करें.
टूटा या पुराना चकला-बेलन घर में रखना अशुभ माना जाता है.

धन-संबंधी समस्या के लिए चकला-बेलन से करें ये उपाय

यदि लंबे समय से धन की रुकावट बनी हुई है, तो शुक्रवार के दिन नया चकला-बेलन खरीदकर किसी जरूरतमंद महिला को दान करें. माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में बरकत आती है.

विज्ञापन
Neha Kumari

लेखक के बारे में

By Neha Kumari

प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें