Upay and Traditional Remedies: कई बार लाख कोशिशों के बाद भी व्यापार में अचानक गिरावट आने लगती है. ग्राहक कम हो जाते हैं, धन रुकने लगता है और वातावरण में नकारात्मकता महसूस होने लगती है. प्राचीन मान्यताओं में बताया गया है कि ऐसे समय जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने और कार्यस्थल को शुभ बनाने के लिए कुछ विशेष पारंपरिक उपाय किए जाते हैं. यह उपाय किसी को नुकसान पहुँचाने के लिए नहीं, बल्कि स्वयं की रक्षा और मनोबल बढ़ाने के लिए माने जाते हैं.
नकारात्मक ऊर्जा से बचाव के लिए शाबर मंत्र साधना
मान्यता है कि यदि व्यापार में बाधाएं लगातार बढ़ रही हों और आपको लगे कि कहीं कोई जलन, प्रतिस्पर्धा या नकारात्मक सोच आपके काम को प्रभावित कर रही है, तो शाबर मंत्र साधना का उपयोग सकारात्मक प्रभाव दे सकता है. परंपरा के अनुसार, मंत्र का पहले दस माला जप कर हवन किया जाता है ताकि मंत्र में सिद्धि प्राप्त हो सके.
मंत्र—
“उलटत वेद पलटत काया, जाओ बच्चा तुम्हें गुरु ने बुलाया, सत नाम आदेश गुरु का.”
सिद्धि के बाद रविवार या मंगलवार की रात 11 बजे के बाद इस उपाय को करने की सलाह दी जाती है. चौराहे की ओर जाते समय सात कंकड़ उठाएँ और हर दिशा में एक-एक कंकड़ फेंकते हुए मंत्र का उच्चारण करें. सातवां कंकड़ बीच में रखकर उसके ऊपर शराब चढ़ाई जाती है. मुख्य बात—वापस लौटते समय पीछे न देखें और न ही किसी से बात करें. घर पहुंचने पर पहले से रखा पानी हाथ-पैर धोने और स्वयं पर छिड़कने के लिए उपयोग किया जाता है. यह पूरी प्रक्रिया एक मनोवैज्ञानिक सुरक्षा कवच और आत्मविश्वास बढ़ाने के रूप में देखी जाती है.
ये भी पढ़ें: एकाग्रता से जागती है मंत्रों की शक्ति, जानें कैसे मिलता है असली प्रभाव
दुकान में बिक्री बढ़ाने के पारंपरिक गुरुवार उपाय
यदि प्रयासों के बावजूद बिक्री कम हो रही हो, तो शुक्ल पक्ष के गुरुवार से एक विशेष क्रिया प्रारंभ की जाती है. दुकान के मुख्य द्वार के एक कोने में गंगाजल से स्थान शुद्ध करें हल्दी से स्वस्तिक बनाएं. स्वस्तिक पर थोड़ा चना दाल और गुड़ रखें. इसके बाद इस स्वस्तिक को बार-बार देखने से बचने की सलाह दी जाती है. लगातार 11 गुरुवार इस क्रिया को करने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ने और व्यापार में सुधार होने की मान्यता है.

