Aaj Ka Panchang : आज 30 अप्रैल 2020 को हिंदी कैलेंडर के अनुसार वैशाख शुक्लपक्ष सप्तमी दिन-09ः48 उपरात अष्टमी हो जाएगी. इस दिन विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद “दैवज्ञ”डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त…
वैशाख शुक्लपक्ष सप्तमी दिन-09ः48उपरात अष्टमी
श्रीशुभसंवत-2077,शाके1942,हिजरीसन 1440-41
सुर्योदय-05ः32
सुर्यासत-06ः28
सुर्योदय कालीन नक्षत्र-पुष्य उपरात श्लेषा,शूल-योग,व-करण
सुर्योदय कालीन ग्रह विचार-सुर्य-मेष,चन्द्रमा-कर्क,मंगल-मकर,बुध-मेष,गुरू-मकर,शुक्र-वृष,शनि-मकर,राहु-मिथुन,केतु-धनु
सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक शुभ
सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक रोग
सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक उद्वेग
सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक चर
दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक लाभ
दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक अमृत
दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक काल
शाम 04.31 से 06.00 बजे तक शुभ
उपायः तंदूर की बनी रोटी कुत्तों को खिलायें
आराधनाः ऊं हं हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट कपिभ्यो नमरू का 1 माला जाप करें।
नोट-
राहुकाल 13:30 से 15 बजे तक।
दिशाशूल-अग्नेय एवं दक्षिण
।।अथ राशि फलम।।