Swapan Shastra: सपने आमतौर पर दो तरह के होते हैं. पहला, वे सपने जिन्हें देखकर मन को राहत मिलती है और हम चाहते हैं कि वे ख़त्म न हों. इन्हें आप अच्छे या शुभ सपने कह सकते हैं. वहीं दूसरे, वे सपने जिन्हें देखकर मन विचलित हो जाता है या डर लगने लगता है. इन्हें बुरे या अशुभ सपने कहा जाता है. लेकिन स्वप्न शास्त्र इन सपनों को लेकर कुछ अलग ही बातें बताता है. स्वप्न शास्त्र का कहना है कि कई बार जिन सपनों को हम अच्छा मान लेते हैं, वे असल में आने वाले खतरे का संकेत होते हैं. वहीं कई सपने जो अशुभ प्रतीत होते हैं, वे आगे आने वाले अच्छे समय का संकेत दे सकते हैं. लेकिन व्यक्ति अक्सर इन्हें समझ नहीं पाता.इस लेख में हम ऐसे ही कुछ सपनों के बारे में बता रहे हैं.
सपने में चांदी और सोना देखना
बहुत से लोग मानते हैं कि सपने में सोना या चांदी देखना शुभ होता है और यह धन आने का संकेत है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, यदि आपको नींद में सोना या चांदी दिखाई दे, तो इसका मतलब है कि कोई आर्थिक संकट आने वाला है. व्यवसाय में लगाया गया पैसा डूब सकता है, धन चोरी हो सकता है या धन से जुड़ी अन्य परेशानियां आ सकती हैं.
सपने में खुद को मरते देखना
यदि सपने में आपको अपनी मृत्यु दिखाई दे, तो ज्यादातर लोग डर जाते हैं और इसे अशुभ मानते हैं. लेकिन स्वप्न शास्त्र कहता है कि सपने में स्वयं की मृत्यु देखना शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि भविष्य में आने वाला कोई बड़ा संकट टल चुका है.
सपने में झाड़ू दिखना
झाड़ू को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. इसलिए दिवाली जैसे पर्वों पर झाड़ू खरीदने की परंपरा है. ऐसे में लोग मान लेते हैं कि सपने में झाड़ू दिखना भी शुभ होता होगा. लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. यदि सपने में आपको झाड़ू जमीन पर रखी हुई दिखाई दे, तो यह संकेत है कि घर में कोई बड़ी परेशानी आने वाली है, क्योंकि सपने में दिखने वाला झाड़ू नकारात्मक ऊर्जा और अनहोनी का प्रतीक माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Swapan Shastra: नए साल का पहला सपना देगा भविष्य का सीक्रेट मैसेज, जानें क्या मिलने वाला है आपको
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

