Shardiya Navratri 2025 Day 3 Puja: इस साल 24 सितंबर 2025 को नवरात्रि का तीसरा दिन पड़ रहा है. यह दिन मां दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप को समर्पित है. मां चंद्रघंटा को शांति, स्थिरता और साहस का प्रतीक माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक चंद्रघंटा माता की पूजा-अर्चना करने से भक्तों पर माता का आशीर्वाद सदा के लिए बना रहता है.
पूजा शुभ मुहूर्त
- ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04:35 – 05:23
- अमृत काल: सुबह 09:11 – 10:57
- विजय मुहूर्त: दोपहर 02:14 – 02:02
पूजा विधि
इस दिन सुबह उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र पहनें. इसके बाद पूजा स्थल की सफाई करें. मां चंद्रघंटा की तस्वीर पूजा स्थल पर स्थापित करें. इसके बाद माता को लाल फूल, रोली और अक्षत अर्पित करें. फिर फल और मीठे का भोग (जैसे खीर या हलवा) चढ़ाएं और धूप-दीप जलाकर मंत्र जाप करें. पूजा के अंत में आरती करें और भोग परिवार के सदस्यों में वितरित करें.
मां चंद्रघंटा को अर्पित करें ये खास भोग
माना जाता है कि माता चंद्रघंटा को दूध से बनी खीर अत्यंत प्रिय है, इसलिए इस दिन खीर का भोग अवश्य लगाना चाहिए. इसके अलावा फल, लौंग, इलायची, पंचमेवा और मिठाई का भोग चढ़ाना भी शुभ माना जाता है.
नवरात्रि के तीसरे दिन इन मंत्रों का जाप करें
1. ओम देवी चन्द्रघण्टायै नमः॥
2. आह्लादकरिनी चन्द्रभूषणा हस्ते पद्मधारिणी.
घण्टा शूल हलानी देवी दुष्ट भाव विनाशिनी..
3. या देवी सर्वभूतेषु मां चन्द्रघण्टा रूपेण संस्थिता.
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
4. ऐं श्रीं शक्तयै नम:।
5. पिण्डज प्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकैर्युता।
प्रसादं तनुते महयं चन्द्रघण्टेति विश्रुता।।
वन्दे वांछित लाभाय चन्द्रार्धकृत शेखरम्।
सिंहारूढा चंद्रघंटा यशस्वनीम्॥
मणिपुर स्थितां तृतीय दुर्गा त्रिनेत्राम्।
रंग, गदा, त्रिशूल,चापचर,पदम् कमण्डलु माला वराभीतकराम्॥
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: Navratri Kanya Pujan Gift: नवरात्रि में कन्या पूजन पर कंजक को गलती से भी ना दें ये गिफ्ट, वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल

