Navratri kanya Pujan: चैत्र नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व है. इस दिन नौ छोटी कन्याओं को देवी दुर्गा के नौ रूपों के रूप में मानकर उनकी पूजा की जाती है. कन्या पूजन के समय कुछ बातों का ध्यान न रखने से मां दुर्गा को अप्रसन्नता हो सकती है. अक्सर ये गलतियां अनजाने में हो जाती हैं. इसलिए सही विधि और भक्ति के साथ कन्याओं का पूजन करना बहुत जरूरी है. सही पूजन से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. तो आइए जानते हैं कि कन्या पूजन में किन बातों से बचना चाहिए.
गिफ्ट में क्या न दें
कन्याओं को गिफ्ट में कभी काले रंग का सामान न दें. इससे जीवन में नकारात्मकता बढ़ती है और शनि दोष उत्पन्न हो सकता है.
इसके अलावा चमड़े, स्टील या लोहे की चीजें भी न दें. ऐसा करने से शनि, राहु-केतु के अशुभ प्रभाव पड़ सकते हैं और मां दुर्गा भी नाराज हो सकती हैं.
कन्याओं के साथ रखें अच्छा व्यवहार
कन्याओं के साथ हमेशा प्यार और आदर से पेश आएं. उनका अपमान कभी न करें और न ही उन्हें कोई दुख पहुंचाएं. उनसे अच्छे से बात करें. उनके लिए भोजन, बैठने और रहने की अच्छी व्यवस्था करें. उनका सम्मान करना हमारे संस्कार और भक्ति का हिस्सा है.
लंगूर को भी सम्मान दें
कन्या पूजन में 9 कन्याओं के साथ एक छोटा लड़का (जिसे लंगूर कहते हैं) होना चाहिए,जिसे कन्याओं के सामान बराबर सम्मान दें, उसे भी उपहार जरूर दें.
Also Read: Kolkata Durga Puja Pandals: देवी आराधना के ये भव्य स्थल क्यों हैं इतने खास, जानिए इसके पीछे का रहस्य
Disclaimer:यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

