36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shani Dhaiya 2021: कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर जल्द शुरू होगी शनि की ढैय्या, जानें मिथुन, तुला के जातक को कब मिलेगी इससे मुक्ति, क्या है बचाव के उपाय

Shani Dhaiya 2021, Effects, Upay, Kis Rashi Par, Rashifal: शनि को क्रूर ग्रह माना गया है. लेकिन, जिसकी कुंडली में यह मजबूत स्थिति में है उन्हें धन-दौलत की कमी नहीं होती साथ ही साथ सभी प्रकार के कष्टों का नाश होता है. यदि शनि एक ही राशि में करीब ढाई वर्ष तक विराजमान हैं तो ऐसी स्थिति को शनि की ढैया कहा जाता है. फिलहाल, शनि की ढैया मिथुन और तुला वालों पर चल रही है.

Shani Dhaiya 2021, Effects, Upay, Kis Rashi Par, Rashifal: शनि को क्रूर ग्रह माना गया है. लेकिन, जिसकी कुंडली में यह मजबूत स्थिति में है उन्हें धन-दौलत की कमी नहीं होती साथ ही साथ सभी प्रकार के कष्टों का नाश होता है. यदि शनि एक ही राशि में करीब ढाई वर्ष तक विराजमान हैं तो ऐसी स्थिति को शनि की ढैया कहा जाता है. फिलहाल, शनि की ढैया मिथुन और तुला वालों पर चल रही है.

क्या है शनि की ढैया?

जब शनि एक ही राशि में करीब ढाई वर्ष तक रहते हैं या किसी राशि के चौथे या आठवें भाव में रहते हैं तो इस स्थिति को शनि की ढैय्या कहा जाता है.

क्या होता है शनि की ढैया का प्रभाव?

  • ऐसे लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिए

  • शनि की ढैया से प्रभावित जातक के बने हुए काम बिगड़ जाते हैं.

  • साथ ही साथ उनके दूसरों के साथ वाद विवाद होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है.

  • किसी से धोखा मिलने की भी पूरी संभावना होती है.

Also Read: Shani Dosh ke upay: आज शनिवार को ऐसे करें शनि देव की पूजा, बनेंगे आपके बिगड़े काम और मिलेगी शनि दोष से मुक्ति
मिथुन और तुला वालों पर कब तक रहेगा शनि की ढैया का प्रकोप ?

  • आपको बता दें कि शनि की ढैया से मिथुन और तुला दोनों ही राशियों को 29 अप्रैल 2022 में मुक्ति मिल जाएगी.

  • इन दोनों पर 24 जनवरी 2020 से ही शनि की ढैया जारी है.

  • वहीं, 29 अप्रैल को शनि कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं.

  • जिसके बाद कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैया शुरू हो जाएगी और मिथुन व तुला राशियों को इससे मुक्ति मिल जाएगी.

Also Read: June Festival List 2021: इस ज्येष्ठ मास में वट सावित्री पूजा, एकादशी से सूर्य ग्रहण तक, पड़ेंगे कई व्रत-त्योहार व खगोलीय घटनाएं, जानें सभी की तिथि
शनि की ढैया के क्या है उपाय?

  • शनि की ढैया से पीड़ित लोगों को कई मामलों में धोखा खाना पड़ सकता है. कार्यों में बाधाएं उत्पन्न हो सकती है.

  • ऐसे में उन्हें इसके प्रभाव को कम करने के लिए चिड़ियों को दाना-पानी देना चाहिए.

  • चीटियों को मीठा भी खिला सकते हैं.

  • शनि की ढैया जबतक चल रही है तब तक मांस मछली का सेवन छोड़ दें

  • हर शनिवार काली उड़द, तिल, काले वस्त्र आदि का दान करें.

  • नियमित रूप से हनुमान जी और भगवान शिव जी की पूजा करें. ऐसी मान्यता है कि से शनि का प्रकोप कम होता है.

Also Read: Surya Grahan 2021 Date & Time: वट सावित्री व्रत के दिन ही पड़ रहा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें तिथि, व्रत के शुभ मुहूर्त, महत्व व ग्रहण का समय

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें