Surya Grahan 2021 Date & Time, Vat Savitri Vrat 2021 Date, Puja Vidhi, Surya Grahan Kab Lagega: ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 10 जून, 2021, गुरुवार को पड़ रही है. इस दिन सुहागिनों का सबसे बड़ा त्यौहार वट सावित्री व्रत मनाया जाएगा. साथ ही साथ है खगोलीय घटना सूर्य ग्रहण भी इस दिन लगने वाला है. ऐसे में आइए जानते हैं 10 जून को पड़ने वाले वट सावित्री व्रत 2021 और सूर्य ग्रहण 2021 के बारे में विस्तार से…
क्यों किया जाता है वट सावित्री व्रत?
ऐसी मान्यता है कि इस दिन सुहागिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती है. इस व्रत को रखने से उन्हें अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है.
इस दिन सुहागिन वटवृक्ष और सावित्री सत्यवान की पूजा-अर्चना करती हैं.
फिर वट वृक्ष के चारों ओर परिक्रमा करती हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वट वृक्ष में साक्षात ब्रह्मा, विष्णु व महेश का वास होता है.
ऐसी मान्यता है कि वट सावित्री कथा सुनने वाले सभी व्यक्तियों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
वट वृक्ष की विधि पूर्वक पूजा करने से घर में धन, लक्ष्मी व सुख शांति का वास होता है.
वट सावित्री व्रत शुभ मुहूर्त
वट सावित्री व्रत तिथि : 10 जून 2021 दिन गुरुवार
अमावस्या प्रारंभ: 9 जून 2021, दोपहर 01 बजकर 57 मिनट से
अमावस्या समाप्त: 10 जून 2021, शाम 04 बजकर 20 मिनट तक
व्रत पारण : 11 जून 2021, शुक्रवार
सूर्य ग्रहण 2021
साल का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई को था. वहीं दूसरा ग्रहण 10 जून 2021, गुरुवार को पड़ रहा है. यह एक सूर्य ग्रहण होगा. जो आंशिक रूप से भारत में दिख सकता है. ग्रहण दोपहर 1 बजकर 42 मिनट पर शुरू होगा जो शाम 6 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगा.
सूतक काल लगेगा या नहीं
क्योंकि यह ग्रहण कई जगह पर भारत में नहीं दिखेगा ऐसे में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा.
सूर्य ग्रहण का महत्व व मान्यताएं
दरअसल, कोई भी ग्रहण हिंदू धर्म में अशुभ माना गया है. इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं करने चाहिए. मंदिरों के कपाट बंद रखने चाहिए. पूजा पाठ अनुष्ठान करना भी वर्जित हो जाता है. ग्रहण की समाप्ति के बाद घर व खुद को गंगा जल से शुद्ध करना चाहिए. साथ ही साथ दान पुण्य भी करना चाहिए.
सूर्य ग्रहण की तिथि व समय
सूर्य ग्रहण की तिथि: 10 जून 2021, गुरुवार
सूर्य ग्रहण का समय आरंभ: दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से
सूर्य ग्रहण का समय समाप्त: शाम 6 बजकर 41 मिनट तक
Posted By: Sumit Kumar Verma