10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sawan 2024: इस साल सावन का महीना भक्तों के लिए विशेष रूप से होगा फलदायी

इस साल सावन में कई ऐसे योग बन रहे हैं जो उसे और भी खास बना रहे हैं, ऐसे में जानें क्या हैं सावन को लेकर मान्यताएं और कुछ विशेष नियम.

पांच सोमवार: इस बार सावन में 5 सोमवार पड़ रहे हैं, जो कि अत्यंत शुभ माना जाता है.

सर्वार्थ सिद्धि योग: सावन के पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. इस योग में किए गए कार्य सिद्ध होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

आयुष्मान योग: इसके साथ ही आयुष्मान योग भी बन रहा है, जो आरोग्य और दीर्घायु के लिए शुभ माना जाता है.

प्रीति योग: प्रीति योग भी इस दिन बन रहा है, जो प्रेम और सौहार्द के लिए शुभ माना जाता है.

सावन का महत्व:

भगवान शिव का प्रिय महीना: सावन को भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है. इस महीने में उनकी पूजा-अर्चना करने से विशेष फल प्राप्त होता है.

पापों का नाश: ऐसी मान्यता है कि सावन में किए गए स्नान, दान, पुण्य और पूजा-अर्चना से व्यक्ति के पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

मनोकामना पूर्ति: सावन में भगवान शिव की पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

सुख-समृद्धि: भगवान शिव की कृपा से भक्तों को सुख-समृद्धि और वैभव प्राप्त होता है.

सावन में क्या करें: सावन में भगवान शिव की पूजा-अर्चना, शिवलिंग पर जल और दूध अर्पण, व्रत रखना, दान करना आदि कार्य करना शुभ माना जाता है.

सावन में क्या नहीं करें: मांस-मदिरा का सेवन, झूठ बोलना, क्रोध करना आदि कार्य करना अशुभ माना जाता है.

जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Also Read : Shiv Chalisa: जय गिरिजा पति दीन दयाला, सदा करत सन्तन प्रतिपाल… हर सोमवार को शिव चालीसा पाठ करने से प्रसन्न होते हैं महादेव

Also Read: Sawan Somvar 2024 पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के सरल उपाय, जरूर लगाएं इन चीजों का भोग

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel