Paush Month 2025: आज यानी 5 दिसंबर 2025 से पौष मास या पौस महीने की शुरुआत हो चुकी है, वहीं इस महीने का समापन 3 जनवरी 2026 को होगा. हिंदू धर्म में यह महीना सूर्य देव को समर्पित माना गया है. माना जाता है कि इस महीने सूर्य देव की पूजा के साथ यदि कुछ विशेष कार्य किए जाएँ, तो घर में सुख–समृद्धि आती है. आइए जानते हैं कि पौष महीने में किन चीज़ों को करना शुभ माना जाता है.
पौष महीने में क्या करना चाहिए?
जल अर्पण – इस महीने सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और सूर्य देव को जल अर्पित करें. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है और इससे सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है.
मंत्रों का जाप – इस महीने सूर्य देव के मंत्रों का जाप करना चाहिए. इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं.
दान–पुण्य – पौष महीने में दान–पुण्य करना अत्यंत उत्तम माना जाता है. इस महीने आप ज़रूरतमंदों को कपड़े, भोजन सामग्री और अनाज आदि का दान कर सकते हैं. कहते हैं कि इससे सूर्य देव की कृपा बनी रहती है और घर में सौभाग्य आता है.
धार्मिक ग्रंथों का पाठ – इस महीने धार्मिक ग्रंथों का पाठ करना चाहिए. इससे मन को शांति मिलती है.
सात्त्विक भोजन – इस महीने सात्त्विक भोजन का सेवन करना चाहिए. कहा जाता है कि पौष का महीना धार्मिक कार्यों और दान–पुण्य के लिए श्रेष्ठ होता है. ऐसे में तामसिक भोजन जैसे मांस, मछली, प्याज़ और लहसुन आदि का सेवन अशुभ माना जाता है.
सूर्य देव के मंत्र
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः।
- ॐ सूर्याय नमः।
- ॐ घृणि सूर्याय नमः।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

