Numerology Horoscope Today: आज मंगलवार 9 दिसंबर का दिन अंक ज्योतिष और राशियों—दोनों के अनुसार विशेष ऊर्जा लेकर आता है. ग्रहों और अंकों का संयुक्त प्रभाव आज कई मूलांकों की किस्मत को चमका सकता है. जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से कि किन उपाय अपनाकर मेष से मीन तक सभी राशि जातक अपने दिन को अधिक शुभ, संतुलित और सफल बना सकते हैं.
मूलांक 1: आत्मविश्वास बढ़ेगा, सूर्य को जल चढ़ाएं.
मूलांक 2: रिश्तों में सामंजस्य, चंद्रमा को दूध अर्पित करें.
मूलांक 3: गुरु की कृपा, पीला वस्त्र पहनें.
मूलांक 4: रुके काम बनेंगे, काले तिल का दान करें.
मूलांक 5: बातचीत में लाभ, हरा रूमाल साथ रखें.
ये भी देखें: आज 9 दिसंबर को मेष से मीन राशियों के लिए शुभ उपाय, बदल जाएगा आपका दिन
मूलांक 6: आर्थिक स्थिति बेहतर, सुगंधित इत्र लगाएं.
मूलांक 7: नई योजनाएँ सफल, पूजा में जल चढ़ाएं.
मूलांक 8: धैर्य रखें, शनि मंत्र का जाप करें.
मूलांक 9: ऊर्जा प्रबल, लाल रंग का प्रयोग बढ़ाएं.

