Swapan Shastra: स्वप्न शास्त्र का कहना है कि हम साल के पहले दिन जो भी सपने देखते हैं, उनका प्रभाव किसी न किसी रूप में पूरे वर्ष पर पड़ता है. ये सपने शुभ भी हो सकते हैं और अशुभ भी. इस आर्टिकल में हम उन सपनों के बारे में चर्चा करेंगे जिन्हें स्वप्न शास्त्र में अशुभ माना गया है. कहा जाता है कि ऐसे अशुभ सपने आने वाले खतरों का संकेत देते हैं, इसलिए यदि साल के पहले दिन आपको ऐसे सपने आएँ तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है.
सांप को डसते हुए या काले रंग के सांप को सपने में देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि व्यक्ति को सपने में सांप डसते हुए या काले रंग का सांप दिखाई दे तो यह बेहद अशुभ माना जाता है. काला सांप रोग, दुख-दर्द और पीड़ा का प्रतीक माना गया है. वहीं डसता हुआ सांप शत्रु का संकेत देता है. इसका मतलब है आने वाले समय में आपको अपने शत्रुओं के कारण बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. ऐसे में आपको विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
सपने में ऊंचाई से खुद को नीचे गिरते देखना
कई बार लोग सपने में खुद को किसी ऊँचे स्थान से गिरते हुए देखते हैं. यह सपना व्यक्ति को बुरी तरह डरा देता है. जितना डरावना यह सपना होता है, उतना ही बड़ा खतरा इसका संकेत माना जाता है. यह सपना आने वाली बड़ी मुसीबतों, परेशानियों और नुकसान को दर्शाता है. ऐसे में यदि साल के पहले दिन आपको ऐसा सपना आए तो आपको सावधानी से सभी फैसले लेने और कार्य करने चाहिए.
सपने में बाल टूटते हुए देखना
यदि सपने में आपको अपने बाल टूटते हुए दिखाई दें तो यह बेहद अशुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब होता है कि आपको धन से संबंधित नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
सपने में खुद को अंधेरे में अकेला देखना
यदि आप सपने में खुद को किसी अंधेरे कमरे या पूरी तरह अंधकार वाले स्थान में देखते हैं तो यह अशुभ माना जाता है. अंधेरा नकारात्मकता, अकेलापन, दुख और मानसिक परेशानियों का प्रतीक होता है.
यह भी पढ़ें: Swapan Shastra: नए साल का पहला सपना देगा भविष्य का सीक्रेट मैसेज, जानें क्या मिलने वाला है आपको
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

