10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Navratri 2025: नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की करें विधिपूर्वक पूजा, इन चीजों से रखें परहेज, मिलेगा भरपूर आर्शीवाद

Navratri 2025: नवरात्रि के तीसरे दिन की पूजा का विशेष महत्व होता है. इस दिन मां चंद्रघंटा की आराधना की जाती है और भक्त पूरे श्रद्धा भाव से व्रत-पूजन करते हैं. लेकिन ध्यान रहे, पूजा के साथ-साथ व्रत में कुछ बातों का खासतौर पर परहेज करना चाहिए, वरना साधना का पूरा फल नहीं मिल पाता. आइए जानते हैं किन चीजों से दूरी बनाना जरूरी है.

Navratri 2025: नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा की जाती है. मां चंद्रघंटा शेर की सवारी करती हैं. दस भुजाओं वाली चंद्रघंटा स्वरूप में देवी एक तरफ कमल और कमंडल तो दूसरी ओर शत्रुओं के नाश के लिए त्रिशूल, गदा और खड्ग जैसे अस्त्र भी धारण करती हैं. इस समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी माना जाता है.

तामसिक भोजन से करें परहेज

व्रत के दौरान तामसिक भोजन जैसे प्याज, लहसुन, मांस, मछली और अंडे का सेवन नहीं करना चाहिए. यह न केवल शरीर की शुद्धि को बाधित करता है बल्कि मन को भी अस्थिर करता है.

नशे से रखें दूरी

शराब, तंबाकू और धूम्रपान जैसी आदतें व्रत की पवित्रता को नुकसान पहुंचाती हैं. व्रत का उद्देश्य मन और आत्मा की शुद्धि है, इसलिए नशे से पूरी तरह दूर रहें.

भारी और तला-भुना भोजन ना खाएं

तेल वाले भोजन से गैस, कब्ज और आलस्य की समस्या हो सकती है. व्रत के दिनों में हल्का और सुपाच्य भोजन करना ही सही रहता है.

मैदा और रिफाइंड फूड से बचें

पिज़्ज़ा, पेस्ट्री और पैकेज्ड स्नैक्स जैसे मैदा और रिफाइंड वाले भोजन शरीर को भारी और अस्वस्थ बना सकते हैं. इनसे दूरी बनाकर रखें और घर का बना हुआ सादा भोजन लें.

कैफीन और कोल्ड ड्रिंक्स से बचें

चाय, कॉफी या कोल्ड ड्रिंक जैसी कैफीन वाली चीजें व्रत के दौरान सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकती हैं. इनसे परहेज करना बेहतर है.

नकारात्मक भावनाओं से बचें

क्रोध, अहंकार, निंदा और झूठ बोलना व्रत की आध्यात्मिकता को कम करता है. कोशिश करें कि इन दिनों मन को शांत और सकारात्मक बनाए रखें.

शरीर और बालों की देखभाल

व्रत के दौरान दाढ़ी बनवाना, बाल और नाखून काटना वर्जित माना जाता है. यह परंपरा शरीर की पवित्रता बनाए रखने का प्रतीक है.

दिन में नींद से करें परहेज

व्रत के समय दिन में सोने से बचना चाहिए. दिन में नींद लेने से शरीर में आलस्य आता है और साधना का प्रभाव कम हो जाता है.

बाधाएं दूर करती हैं मां चंद्रघंटा

मां चंद्रघंटा की कृपा से सभी बाधाएं और पाप नस्ट हो जाते हैं, और उपासक शेर की तरह निर्भय बनता है. माता की पूजा करने से भक्त को ज्ञान, शांति, समृद्धि और साहस मिलता है, और मानसिक कष्ट दूर होकर आत्मविश्वास बढ़ता है.

Also Read: Navratri 2025 Day 3 Maa Chandraghanta Vrat Katha: नवरात्रि के तीसरे दिन जरूर करें मां चंद्रघंटा की कथा का पाठ, बरसेगी मां की कृपा

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel