18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahashivratri 2021 Date: कब है महाशिवरात्रि, इस बार बन रहा विशेष योग, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन का महत्व

Mahashivratri 2021 Date And Time: सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का एक महान पर्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार महाशिवरात्रि फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है. इस बार महाशिवरात्रि के दिन शिव योग का निर्माण हो रहा है.

Mahashivratri 2021 Date And Time: सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का एक महान पर्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार महाशिवरात्रि फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है. इस बार महाशिवरात्रि के दिन शिव योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन नक्षत्र घनिष्ठा रहेगा और चंद्रमा मकर राशि में विराजमान रहेंगे. इस साल महाशिव रात्रि का पर्व 11 मार्च दिन गुरुवार के दिन मनाया जाएगा. आइए जानते है महाशिवरत्रि का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इसका महत्व…

महा शिवरात्रि शुभ मुहूर्त Mahashivratri 2021 subh muhurat

पूजा विधि

  • महाशिवरात्रि के दिन सुबह स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए.

  • इस दिन भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए.

  • इस दिन शिवलिंग का बेलपत्र, आक, धतूरा, फूल, चावल आदि से श्रंगार करना चाहिए.

  • इस दिन शिवपुराण और महामृत्युंजय मंत्र करना चाहिए

  • इसके साथ रात्रि में भी शिव जी की आरती और पूजा करनी चाहिए.

  • महाशिवरात्रि के दिन गलत कार्यों को करने से बचना चाहिए.

  • क्रोध और अंहकार से दूर रहना चाहिए तथा दान आदि का कार्य करना चाहिए.

महाशिवरात्रि व्रत का लाभ

मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस दिन व्रत और पूजा करने से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. वहीं जिन कन्याओं के विवाह में देरी हो रही है, या किसी प्रकार की बाधा आ रही है तो इस स्थिति में महाशिवरात्रि का व्रत विशेष फलदायी माना गया है. इस व्रत को करने से भगवान शिव का आर्शीवाद प्राप्त होता है और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.

ग्रहों की अशुभता दूर होती है

मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा करने से अशुभ ग्रह शांत होते हैं. इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से कालसर्प दोष दूर होता है. इसके साथ चंद्रमा की अशुभता को भी दूर करने में मदद मिलती है. चंद्रमा के अशुभ होने से व्यक्ति को मानसिक तनाव होने लगता है और कार्य क्षमता प्रभावित होने लगती है. जिस कारण धनहानि की भी स्थिति बनने लगती है. वहीं दांपत्य जीवन से जुड़ी परेशानियां भी दूर होती हैं.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel