Life Mantra 2021: नया साल आ चुका है. नए साल में लोग भगवान से परेशानी दूर करने की प्रार्थना करते हैं. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कई तरह की परेशानियों से सामना करना पड़ता है. हालांकि, कई उपाय से आप मुश्किल को आसान बना सकते हैं. आर्थिक परेशानी भी खत्म कर सकते हैं.
हर परेशानी खत्म करेंगे महादेव
हर सोमवार को शिव मंदिर में जाकर कच्चे दूध से शिवलिंग पर अभिषेक करें.
कच्चे दूध के अभिषेक से भगवान भोलेनाथ हर मनोकामना पूरी करेंगे.
महादेव के आशीष से सभी परेशानियां भी खत्म हो जाएगी.
निगेटिव एनर्जी से पाएं छुटकारा
निगेटिव एनर्जी से छुटकारा भी पाना आसान है.
एक गिलास गाय का दूध सिरहाने रखकर सोना चाहिए.
दूध को सुबह उठकर स्नान करके बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें.
इस उपाय से निगेटिव एनर्जी खत्म हो जाएगी.
इससे हर काम में सफलता भी मिलने लगती है.
आर्थिक परेशानी का अंत निश्चित
सोमवार की रात में चंद्रोदय के बाद चार चांदी की कील पलंग के चारों कोनों पर ठोंके.
ऐसा करने से आपकी आर्थिक परेशानी धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी.
(नोट:- इन उपायों को अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ से मिलें.)
Posted : Abhishek.