17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करवा चौथ 2021 : महिलाएं गलती से भी न करें ये काम, धार्मिक मान्याताओं के अनुसार ऐसा करने से होता है अशुभ

करवा चौथ का व्रत महिलाएं 24 अक्टूबर को कर रही हैं. इस दिन महिलाएं व्रत रख पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस दिन व्रती महिलाओं को कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.

हथेली पर खूबसूरत मेहंदी रचा कर, पूरा दिन निर्जला उपवास कर महिलाएं पति की लंबी आयु, उन्नति-प्रगति की कामना लिए करवा चौथ की पूजा करती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन विवाहित महिलाओं को गलती से भी कुछ काम नहीं करने चाहिए. जानें इस दिन गलती से भी क्या न करें.

सफेद वस्तुओं का दान करने से बचें : करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है. पारंपरिक धार्मिक मान्यताओं की बात करें तो इस दिन सुहागिन महिलाओं को गलती से भी सफेद वस्तुओं का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. इस दिन सफेद कपड़े, दूध, दही, चावल, सफेद मिठाई जैसी चीजों का दान न करें.

करवा चौथ पर इस रंग के कपड़े न पहनें : करवा चौथ पूजा करते समय लाल और पीले रंग के कपड़े पहनना सबसे शुभ माना जाता है. महिलाएं सज-धजकर इस दिन पूरे मन से करवा चौथ की पूजा करती हैं कथा सुनती हैं. आपने भी करवा चौथ का व्रत किया है तो इस दिन गलती से भी पूजा के समय काले रंग के कपड़े न पहनें. पूजा के समय काले रंग के कपड़े पहनना शुभ नहीं माना जाता है.

भूल कर भी न करें किसी का अपमान : करवा चौथ का व्रत करने वाली महिलाएं इस दिन बड़ों का आशीर्वाद लेती हैं. आप भी अपने घर-रिश्तेदारों का आशीर्वाद लें. इस दिन आने अंजाने गलती से भी किसी को कोई अपशब्द न कहें न ही किसी का अनादर या अपमान करें. साफ मन से व्रत करें, पूजा संपन्न करें.

Also Read: Karwa Chauth के लिए राशि अनुसार पहनें शुभ रंग, बढ़ेगा प्यार, रिश्ते की डोर होगी ज्यादा मजबूत

सिलाई-कढ़ाई का काम न करें : वैसे तो पूजा-पाठ या व्रत त्योहार वाले किसी भी दिन में सिलाई-कढ़ाई का काम करना अच्छा नहीं माना जाता है. लेकिन खासतौर पर करवा चौथ के व्रत वाले दिन सिलाई-कढ़ाई जैसे कामों से पूरी तरह दूर रहें. इस दिन ऐसे काम करना अशुभ माना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें