13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karwa Chauth के लिए राशि अनुसार पहनें शुभ रंग, बढ़ेगा प्यार, रिश्ते की डोर होगी ज्यादा मजबूत

करवा चौथ 24 अक्टूबर को है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. अपने रिश्ते की डोर को व्रत और प्यार के डोर से और भी ज्यादा मजबूत करती हैं.

करवा चौथ का व्रत रख कर महिलाएं अपने पति के प्रति समर्पण, प्यार दिखाती हैं. पूरे मन से निर्जला व्रत कर रात को चांद देखकर महिलाएं अपना व्रत पूरा करती हैं. यह दिन महिलाओं के लिए सबसे खास होता है. करवा चौथ 2021 आपके लिए ज्यादा से ज्यादा शुभ हो. आपका दांपत्य जीवन खुशियों और प्यार से भरा हो इसके लिए राशि अनुसार अपने ड्रेस का चयन करें. जानें आपकी राशि के अनुसार कौन-सा रंग सबसे शुभ है.

मेष राशि –के लिए लाल और गोल्डन रंग शुभ है. इसी रंग की साड़ी, लहंगा या सूट पहनकर पूजा करें.

वृष राशि –करवा चौथ के लिए इस राशि की महिलाएं सिल्वर रंग के आउफिट पहनें. इस दिन के लिए यह रंग शुभ है.

मिथुन राशि –इस राशि की महिलाएं हरा रंग के परिधान चुनें. यह रंग आपके लिए बहुत शुभ होगा.

कर्क राशि –इस राशि वाली महिलाओं के लिए लाल रंग सबसे ज्यादा शुभ है.

सिंह राशि –महिलाएं गुलाबी, लाल, नारंगी, गोल्डन रंग के कपड़े पहनें. आपके और आपके पति के बीच के प्यार को किसी की नजर नहीं लगेगी.

कन्या राशि – इस राशि की महिलाएं हरी, लाल या गोल्डन कलर की साड़ी, लहंगा या शरारा सेट पहनें आपके और आपके पति के बीच का प्यार बना रहेगा.

तुला राशि –इस राशि की महिलाएं लाल, सिल्वर या गोल्डन रंग के कपड़े पहनें. आपके लिए शुभ होगा.

वृश्चिक राशि –इस राशि की महिलाओं के लिए सबसे शुभ रंग लाल है. इसके अलावा गोल्डन या मैरून कलर के ड्रेस भी पहन सकती हैं.

धनु राशि –पीला या आसमानी रंग के कपड़े पहनना इस राशि की महिलाओं के लिए सबसे शुभ होगा. आपकी पूजा सफल होगी.

मकर राशि –इस राशि की महिलाओं के लिए नीला रंग सबसे ज्यादा शुभ है. इसी रंग के ड्रेस पहन कर पूजा करें.

कुंभ राशि –सिल्वर या नीले रंग के ड्रेस पहनना इस राशि की महिलाओं के लिए शुभफलदायी होगा.

मीन राशि – गोल्डन या पीले रंग के परिधान पहन कर पूजा करें. आपकी पूजा सफल होगी. इच्छा पूरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें