Ganesh Chaturthi 2021 : आज गणेश चतुर्थी है. आज 10 सितंबर दिन शुक्रवार से गणेशोत्सव शुरू होगा और 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन किया जाएगा. आज ब्रह्म और रवियोग में गणपति स्थापना होगी. आज के दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है.
आज पूजन का शुभ मुहूर्त 12 बजकर 17 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त से शुरू होगा और रात 10 बजे तक पूजन का शुभ समय रहेगा. इस साल गणेश चतुर्थी पर भद्रा का साया नहीं है. गणेश चतुर्थी के दिन 11 बजकर 09 मिनट से 10 बजकर 59 मिनट तक पाताल निवासिनी भद्रा रहेगी. शास्त्रों के अनुसार, पाताल निवासिनी भद्रा का योग शुभ माना जाता है.
गणपतिजी को भूलकर भी अर्पित न करें ये 5 चीजें
तुलसी- भगवान गणेशजी को भूलकर भी तुलसी नहीं चढ़ाना चाहिए. तुलसी विष्णुप्रिया है.
केतकी के और सफेद फूल- गणेशजी को कभी भी सूखे फूल अर्पित नहीं करना हैं. सूखे फूल अर्पित करना अशुभ होता है.
सफेद जनेऊ और सफेद वस्त्र- गणेश जी को सफेद जनेऊ भी अर्पित नहीं करते हैं. जनेऊ को हल्दी में पीला करके ही उन्हें अर्पित करें. इसी प्रकार उन्हें सफेद वस्त्र भी नहीं पहनाए जाते हैं.
सफेद चंदन- गणेजी को सफेद चंदन के बजाए पीला चंदर अर्पित करें या पीला चंदन लगाएं.
जानें पूजा-विधि
स्नान करने के बाद घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें.
इस दिन गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की जाती है.
गणपित भगवान का गंगा जल से अभिषेक करें.
गणपति की प्रतिमा की स्थापना करें.
संभव हो तो इस दिन व्रत भी रखें.
भगवान गणेश को पुष्प अर्पित करें.
भगवान गणेश को दूर्वा घास भी अर्पित करें.
भगवान गणेश को सिंदूर लगाएं.
भगवान गणेश का ध्यान करें.
गणेश जी को मोदक या लड्डूओं का भोग लगाएं.
भगवान गणेश की आरती जरूर करें.
Posted by: Radheshyam Kushwaha