Friday Mantra Jaap: मान्यताओं के अनुसार, शुक्रवार का दिन खासतौर पर शुक्र ग्रह का दिन होता है, जो सौंदर्य, धन, वैभव और प्रेम का कारक है. इसलिए इस दिन सकारात्मक ऊर्जा प्रबल रहती है. सुबह स्नान कर सफेद या गुलाबी कपड़े पहनकर मंत्रों का जाप करने से मन शांत रहता है और मां लक्ष्मी की कृपा सहज ही प्राप्त होती है.
शुक्रवार को क्या मंत्र जपें?
मां लक्ष्मी बीज मंत्र
ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नमः
इस मंत्र का 108 बार जाप करने से धन की कमी दूर होती है.
शुक्र देव मंत्र
“ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः”
यह मंत्र जीवन में प्रेम, सुख और समृद्धि बढ़ाता है.
श्री सूक्त का पाठ
ऐसी मान्यता है कि शुक्रवार सुबह श्रीसूक्त का पाठ करने से मां लक्ष्मी घर में स्थायी रूप से वास करती हैं.
कैसे करें शुक्रवार का मंत्र जाप?
सुबह घर के पूजा स्थान को साफ कर दीपक जलाएं.
चावल या शक्कर से बने भोग का अर्पण करें.
सफेद या गुलाबी फूल मां लक्ष्मी को अर्पित करें.
आसन पर बैठकर 108 बार मंत्र का जाप करें.
पूजा के बाद परिवार में मिठाई बांटें.
शुक्रवार के दिन क्या करें और क्या न करें?
माता लक्ष्मी की तस्वीर पर कमल का फूल चढ़ाएं.
जरूरतमंदों को शक्कर या सफेद वस्त्र दान करें.
झगड़ा, गुस्सा या अपशब्दों का प्रयोग न करें.
काले कपड़ों का इस्तेमाल न करें.
शुक्रवार की पूजा में रंगों का महत्व
ज्योतिष शास्त्र में शुक्रवार के दिन सफेद, गुलाबी और हल्के पीले रंग को बेहद शुभ माना गया है. माना जाता है कि ये रंग शुक्र ग्रह को संतुष्ट करते हैं और व्यक्ति के जीवन में प्रेम, शांति और संपन्नता लाते हैं. इसलिए इस दिन पूजा या मंत्र जाप करते समय इन्हीं रंगों के वस्त्र पहनने की सलाह दी जाती है.

