22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hanuman Roop: अगर दिख जाए हनुमान जी के तीन रूप तो होता है ये असर, जाने कैसा बीतेगा दिन

आज हम यहां बात करने जा रहे हैं हनुमान जी के तीन रूपों के बारे में, जिन्हें आप अगर देख लें तो आपका दिन और आने वाला समय कैसा रहेगा. आइए जानें ज्योतिषाचार्य माखन पंडित इसके बारे में क्या कहते हैं

हिंदू धर्म में बजरंग बलि का विशेष महत्व है. भक्त पूरी श्रद्धा-भाव से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं. कहते हैं मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं. कहते हैं मंगलवार के दिन व्रत करने से नेगेटिव एनर्जी दूर रहती हैं और बुरी शक्तियों का नाश होता है. आज हम यहां बात करने जा रहे हैं हनुमान जी के तीन रूपों के बारे में, जिन्हें आप अगर देख लें तो आपका दिन और आने वाला समय कैसा रहेगा. आइए जानें ज्योतिषाचार्य माखन पंडित इसके बारे में क्या कहते हैं

हनुमान जी का खड़ा रूप

हनुमानजी की खड़ी मूर्ति देखने से उन्नति के मार्ग में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और धन संपत्ति में वृद्धि होती है. आपके आस पास के मंदिर में या आपके घर में ऐसी मूर्ति मिल जाएगी.

बैठे हुए हनुमान जी की मूर्ति देखना

बैठे हुए हनुमान जी की मूर्ति को अगर आप देख लेते हैं तो आपके मन में भी शांति और ध्यान का विकास होता है.

लेटे हुए हनुमान जी की मूर्ति की विशेषता

प्रयागराज के संगम स्थिति हनुमान जी को कई नामों से भी जाना जाता है. इन्हें बड़े हनुमान जी, किले वाले हनुमान जी, लेटे हनुमान जी और बांध वाले हनुमान जी कहा जाता है. यहां जमीन से नीचे हनुमान जी की मूर्ति लेटे हुए मुद्रा में है. तथा हनुमान जी अपनी एक भुजा से अहिरावण और दूसरी भुजा से दूसरे राक्षस को पकड़े हुए हैं. कहते हैं कि ये एक एकमात्र मंदिर है जहां हनुमान जी लेटे हुए हैं.

ये हनुमान जी का सिद्ध मंदिर है. कहते हैं कि हनुमान जी अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते हैं. यहां आने वालों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. हर संकटों से मुक्ति मिलती है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel