Diwali 2025: दिवाली सिर्फ रोशनी, मिठाइयों और सजावट का त्योहार नहीं है. यह समय है अपने घर, मन और आदतों को तैयार करने का, ताकि मां लक्ष्मी आपके घर में हमेशा बनी रहें. ज्योतिष विशेषज्ञ कहते हैं कि हमारी सोच और कर्म हमारी ऊर्जा और किस्मत तय करते हैं. अगर आप चाहते हैं कि लक्ष्मी जी हमेशा खुश रहें, तो इन 5 आसान आदतों को अपनाएं.
1. घर, मन और मंदिर को रखें साफ और सकारात्मक
मां लक्ष्मी स्वच्छता और पवित्रता की प्रतीक हैं. वे वहीं रहती हैं, जहां सफाई, सादगी और सकारात्मकता होती है. दिवाली पर घर को अच्छे से साफ करें, खासकर मुख्य दरवाजे और मंदिर. घी के दीप जलाएं, फूल सजाएं और सुंदर रंगोली बनाएं. सिर्फ घर ही नहीं, मन को भी साफ रखें. पुराने गिले-शिकवे, डर और नकारात्मक सोच छोड़ दें. जब मन शांत और घर स्वच्छ होता है, तो लक्ष्मी जी खुद चलकर आती हैं.
2. दिन की शुरुआत और अंत करें आभार के साथ
हर सुबह और रात को ईश्वर और मां लक्ष्मी का धन्यवाद करें. अपने जीवन की छोटी-छोटी खुशियों, जैसे स्वास्थ्य, परिवार, घर, नौकरी या रिश्तों के लिए आभारी रहें. जब हम शिकायत छोड़कर कृतज्ञता अपनाते हैं, तो हमारी सोच और ऊर्जा बदल जाती है. लक्ष्मी वहीं ठहरती हैं, जहां आभार और खुशी होती है, न कि गुस्सा या असंतोष.
3. दूसरों की मदद करें और खुशी बांटें
मां लक्ष्मी की कृपा उन लोगों पर होती है जो दान और सेवा का भाव रखते हैं. इस दिवाली किसी जरूरतमंद की मदद करें- भोजन कराकर, वस्त्र देकर या बस मुस्कान बांटकर. जब आप बिना स्वार्थ के देते हैं, तो ब्रह्मांड भी आपको दोगुना लौटाता है. पैसा तभी बढ़ता है जब आप उसे सही जगह और सही तरीके से खर्च करते हैं.
4. रिश्तों में बनाए रखें शांति और प्यार
जहां झगड़े, गुस्सा और कड़वाहट होती हैं, वहां लक्ष्मी टिकती नहीं. परिवार में सम्मान, प्यार और समझदारी बनाए रखें. अगर किसी से मतभेद हो जाए तो माफ करें, क्योंकि माफी दिल को रोशन करती है. मां लक्ष्मी उसी घर में रहना पसंद करती हैं, जहां रिश्ते प्रेम और सौहार्द से भरे हों.
5. धन का आदर करें और बोलें ‘समृद्धि’ की भाषा
लक्ष्मी सिर्फ नोटों में नहीं रहतीं, वे ऊर्जा और आदर में रहती हैं. पैसे को कभी फर्श पर न गिराएं और बटुआ या तिजोरी हमेशा साफ रखें. “पैसे की कमी है” जैसी बातें न कहें, बल्कि बोलें, “धन और समृद्धि मुझ तक आसानी से आती है.” जब आप धन को सम्मान देंगे, धन भी आपको सम्मान देगा.
मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए बड़े काम करने की जरूरत नहीं है. छोटी-छोटी अच्छी आदतें, जैसे स्वच्छता, आभार, मदद, प्रेम और सम्मान, आपके घर में समृद्धि और खुशहाली लाती हैं.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत-त्योहार से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 / 9545290847

