Chaitra Purnima 2023 Upay: इस बार चैत्र पूर्णिमा की शुभ तिथि 6 अप्रैल दिन गुरुवार को है. पूर्णिमा का संबंध माता लक्ष्मी से माना जाता है. चैत्र मास में आने वाली पूर्णिमा को चैत्र पूर्णिमा कहा जाता है. चैत्र पूर्णिमा के दिन कुछ खास उपाय (Chaitra Purnima Ke Upay) करने से जीवन के समस्त कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सुख समृद्धि आती है.
इस विशेष दिन पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करना चाहिए, चैत्र पूर्णिमा की संध्या में पीपल के समक्ष दीप प्रज्वलित करने से माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और आप का जीवन सुखद होता है.
गुरु के शुभ फल पाने के लिए उपाय
चैत्र पूर्णिमा पर केले की जड़ और हल्दी की गांठ को पीले कपड़े में बांधकर राइट हैंड साइड की भुजा में बांध लें.ये चीजें पुखराज का काम करती हैं.ऐसा करने से गुरु के शुभ फल के साथ आरोग्य की प्राप्ति होती है और सुख-संपत्ति व ज्ञान में वृद्धि होती है.
वैवाहिक जीवन में परेशानी के लिए उपाय
अगर आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी आ रही है तो ऐसे में चैत्र पूर्णिमा के दिन पति-पत्नी एक-साथ मिलकर चंद्र देव को अर्घ्य दें. मान्यता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं.
माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उपाय
माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पूर्णिमा के दिन माता को 11 कौड़ियां चढ़ाएं.इसके साथ ही उन्हें हल्दी का तिलक लगाएं.फिर पूर्णिमा के अगले दिन इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें.ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है.
इस दिन को चैती पूनम के नाम से भी जाना जाता है
चैत्र पूर्णिमा को चैती पूनम के नाम से भी जाना जाता है. चूंकि चैत्र मास हिन्दू वर्ष का प्रथम मास होता है इसलिए चैत्र पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान सत्य नारायण की पूजा कर उनकी कृपा पाने के लिये भी पूर्णिमा का उपवास रखते हैं. वहीं रात्रि के समय चंद्रमा की पूजा की जाती है. उत्तर भारत में चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती भी मनाई जाती है. चैत्र पूर्णिमा पर नदी, तीर्थ, सरोवर और पवित्र जलकुंड में स्नान और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.