Budhwar Ke Upay: बुधवार का दिन विशेष रूप से नवग्रहों में बुध ग्रह को समर्पित होता है. बुध ग्रह बुद्धि, वाणी, व्यवसाय, गणित, तर्कशक्ति, शिक्षा और संचार का प्रतीक है. यदि कुंडली में बुध अशुभ या कमजोर हो, तो जीवन में निर्णय लेने की क्षमता, संवाद की शैली और व्यापार में समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं. ऐसे में बुधवार को कुछ विशेष उपायों को अपनाकर बुध ग्रह को प्रसन्न किया जा सकता है. आइए जानते हैं बुधवार को किए जाने वाले कुछ प्रभावी उपाय:
बुध मंत्र का जाप करें
बुधवार की सुबह स्नान के बाद “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. यह बुध ग्रह को शांत और अनुकूल बनाने का एक अत्यंत प्रभावी उपाय है. इस मंत्र का जाप करने से बुद्धि में तीव्रता आती है और वाणी में मिठास बढ़ती है.
मेष से मीन राशि के जातकों की आज 21 मई 2025 का राशिफल
हरी वस्तुओं का दान करें
बुधवार के दिन हरी वस्तुओं जैसे हरे कपड़े, हरी मूंग, पत्तेदार सब्जियां, पान, या तांबा किसी गरीब या ब्राह्मण को दान करना अत्यंत लाभकारी होता है. यह उपाय बुध ग्रह की कृपा प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होता है.
गाय को हरी घास खिलाएं
बुधवार को गौमाता को हरी घास या हरा चारा देने से बुध ग्रह खुश होते हैं. यह उपाय विशेष रूप से उन व्यक्तियों के लिए लाभकारी है जिनकी वाणी में कठोरता या व्यवहार में असंतुलन है.
बुध ग्रह का व्रत रखे
बुधवार का उपवास रखने से बुध ग्रह की कृपा मिलती है. इस दिन उपवास करते समय हरे रंग के वस्त्र पहनें और भोजन में हरी सब्जियों तथा मूंग का सेवन करें. शाम को भगवान विष्णु और गणेशजी की पूजा करके उपवास समाप्त करें.
पन्ना रत्न धारण करें (यदि योग्य हों तो)
यदि ज्योतिषीय परामर्श आपके लिए उपयुक्त हो, तो बुध ग्रह को सशक्त करने के लिए पन्ना (एमराल्ड) रत्न धारण किया जा सकता है. हालांकि, इसे केवल कुंडली की जांच के पश्चात ही पहनना चाहिए.
गणेश जी की आराधना करें
बुध ग्रह के अधिदेवता भगवान गणेश हैं. इस प्रकार, बुधवार को गणेश जी की पूजा करके आप बुध ग्रह को प्रसन्न कर सकते हैं. “ॐ गं गणपतये नमः” का जाप शुभ माना जाता है.