Astro Tips : हमारा जीवन केवल कर्मों और प्रयासों का ही परिणाम नहीं होता, बल्कि ग्रह-नक्षत्रों की चाल और हमारे जन्म कुंडली में स्थित ग्रहों का प्रभाव भी हमारे सुख-दुख, सफलता-विफलता में अहम भूमिका निभाता है. प्राचीन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ सरल लेकिन प्रभावशाली उपाय करके हम अपने जीवन में पॉजिटिव चेंज ला सकते हैं. ये उपाय हमारे भीतर पॉजिटिव एनर्जी भरते हैं और भाग्य का सहयोग बढ़ाते हैं:-

– प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व उठकर सूर्य को अर्घ्य दें
सूर्य देव को आत्मा का कारक और जीवन ऊर्जा का स्रोत माना गया है. हर सुबह तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें लाल फूल, चावल और कुमकुम डालकर सूर्य को अर्घ्य देने से आत्मबल, आत्मविश्वास और निर्णय शक्ति में वृद्धि होती है. इससे जीवन में पोसिटिविटी आती है और रुकावटें दूर होती हैं.
– शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं
शनि ग्रह का दोष जीवन में संघर्ष, बाधाएं और मानसिक तनाव उत्पन्न करता है. शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाकर “ओम शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें। यह उपाय शनि दोष को शांत करता है और कार्यों में सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है.
– घर में गंगाजल का छिड़काव करें
धार्मिक दृष्टिकोण से गंगाजल को अत्यंत पवित्र और शुद्ध करने वाला माना गया है. सप्ताह में कम से कम एक बार घर के हर कोने में गंगाजल का छिड़काव करें. इससे नेगेटिव एनर्जी नष्ट होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
– तिजोरी या पूजा स्थान में रखें श्रीयंत्र
श्रीयंत्र को मा लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और इसे रखने से धन, समृद्धि व ऐश्वर्य में वृद्धि होती है. शुक्रवार के दिन इसे विधिपूर्वक स्थापित करें और प्रतिदिन धूप-दीप दिखाएं. यह उपाय आर्थिक समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है.
– हर मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ करें
मंगलवार को हनुमानजी की पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ करने से भय, बाधा, रोग और शत्रुओं से रक्षा होती है. यह साधना मानसिक बल प्रदान करती है और जीवन में साहस व ऊर्जा का संचार करती है.
यह भी पढ़ें : Astro Tips : लाख प्रयास के बावजूद भी नहीं बचा पा रहे है धन, जानें इसके पीछे का कारण
यह भी पढ़ें : Astro Tips For Health : बीमारी में विदेशी दवाईयों ने भी छोड़ दिया है साथ, जानें अहम कारण
यह भी पढ़ें : Astro Tips For Health : बीमारी में विदेशी दवाईयों ने भी छोड़ दिया है साथ, जानें अहम कारण
ज्योतिषीय उपाय यदि श्रद्धा और नियमपूर्वक किए जाएं, तो ये न केवल ग्रह दोषों को शांत करते हैं, बल्कि जीवन में पॉजिटिव एनर्जी भी लाते हैं. ये उपाय कठिन नहीं, बल्कि सहज हैं – बस आवश्यकता है विश्वास और नियमितता की.

