19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ahoi Ashtami Vrat 2025: 13 अक्टूबर को है अहोई अष्टमी व्रत, जल्दी नोट कर लें पूजा की सभी सामग्री

Ahoi Ashtami Vrat Samagri: अहोई व्रत अब कुछ ही दिनों में शुभ होने वाला है. यह व्रत माताएं अपनी संतान के लिए करती हैं. माना जाता है कि इससे संतान की आयु लंबी होती है. इस दिन व्रती माता अहोई की आराधना करती हैं. आइए जानते हैं कि माता अहोई की पूजा के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है.

Ahoi Ashtami 2025 Vrat Samagri: अहोई अष्टमी का पर्व भारत में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है. यह पर्व हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं संतान प्राप्ति की कामना और माताएं अपनी संतान की लंबी आयु एवं सुरक्षा के लिए व्रत रखती हैं. पर्व के दौरान महिलाएं व्रत रखकर माता अहोई की आराधना करती हैं. व्रत के समय कुछ आवश्यक नियमों का पालन करना जरूरी होता है ताकि पूजा बिना किसी गलती के पूर्ण और सफल हो.

अहोई अष्टमी पूजा सामग्री (Ahoi Ashtami Puja Samagri)

  • अहोई माता की तस्वीर
  • शृंगार का सामान (माता को अर्पित करने के लिए)
  • गंगाजल
  • कलश
  • करवा (छोटा घड़ा)
  • फल
  • अगरबत्ती
  • फूल
  • धूपबत्ती
  • घी
  • दिया
  • रोली
  • कलावा (मौली धागा)
  • अक्षत (चावल)
  • सूखा आटा (चौक बनाने के लिए)
  • दूध

साल 2025 में अहोई अष्टमी कब मनाई जाएगी?


इस साल अहोई अष्टमी की शुरुआत 13 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजकर 24 मिनट से हो रही है. इसका समापन 14 अक्टूबर 2025 को सुबह 11 बजकर 9 मिनट पर होगा. यही कारण है कि इस साल अहोई अष्टमी का पर्व 13 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा.

अहोई व्रत का महत्व क्या है?

धार्मिक मान्यता के अनुसार, अहोई अष्टमी व्रत करने से संतान को दीर्घायु और अच्छी सेहत का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही जीवन में खुशहाली बनी रहती है, नकारात्मक विचार दूर होते हैं और सकारात्मकता आती है.

यह भी पढ़ें: पहली बार कर रही हैं संतान के लिए अहोई अष्टमी का व्रत? जानें उपवास के सभी नियम, तिथि और माता का प्रिय भोग

यह भी पढ़ें: अहोई अष्टमी पर राधा कुंड में स्नान की क्या है मान्यता? जानिए क्या है इस कुंड की कहानी

ये भी पढ़े: अहोई अष्टमी का व्रत रखने से पहले जान लें पूजा विधि

ये भी पढ़े: अहोई अष्टमी पर इस चालीसा करें पाठ, जानें अहोई माता की चालीसा के फायदे

ये भी पढ़े: अहोई अष्टमी के दिन इस कथा का करें पाठ, मां पार्वती की बरसेगी कृपा

ये भी पढ़े: अहोई अष्टमी के दिन करें इन चीजों का दान, संतान के जीवन से दूर होंगी सारी बाधाएं

ये भी पढ़े: अहोई अष्टमी के दिन करें मां अहोई की आरती, संतान को मिलेगा दीर्घायु का आशीर्वाद 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel