21 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Paush Purnima 2026: आज है पौष पूर्णिमा, करें भगवान विष्णु की आरती, हर मुराद होगी पूरी

Paush Purnima 2026: पौष पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की पूजा और आरती करना बेहद शुभ और फलदायक माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से साधक के जीवन से परेशानियां दूर होती हैं और जीवन में सफलता प्राप्त होती है. यहां पढ़ें भगवान विष्णु की आरती के लिरिक्स.

Paush Purnima 2026: आज यानी 3 जनवरी 2026, शनिवार को पौष पूर्णिमा की पावन तिथि है. आज का दिन भगवान विष्णु की आराधना और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि जो भी भक्त शुद्ध दिल से भगवान नारायण की पूजा करता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है. पूजा का समापन हमेशा आरती और भजन-कीर्तन के साथ करना चाहिए. इससे मन को शांति मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा वातावरण में फैलती है.

भगवान विष्णु आरती

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे।

भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे।

जो ध्यावैफल पावै, दुख बिनसेमन का।

सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का।

ॐ जय जगदीश हरे।।

मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी।

तुम बिन और न दूजा, आस करूं जिसकी।

ॐ जय जगदीश हरे।।

तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी।

पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी।

ॐ जय जगदीश हरे।।

तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।

मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता।

ॐ जय जगदीश हरे।।

तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।

किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैंकुमति।

ॐ जय जगदीश हरे।।

दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।

अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे।

ॐ जय जगदीश हरे।।

विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।

श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा।

ॐ जय जगदीश हरे।।

तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ हैतेरा।

तेरा तुझको अर्पण क्या लागेमेरा।

ॐ जय जगदीश हरे।।

जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे।

कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे।

ॐ जय जगदीश हरे।।

यह भी पढ़ें: Paush Purnima Vrat 2026 Shubh Muhurat: पौष पूर्णिमा पर इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, जानें महत्व

यह भी पढ़ें: Paush Purnima Vrat Katha: आज पौष पूर्णिमा पर यहां से पढ़ें ये व्रत कथा, जीवन में मिलेगा फायदा

यह भी पढ़ें: Paush Purnima 2026: पौष पूर्णिमा आज, जानें शुभ मुहूर्त, स्नान-दान के नियम और धार्मिक महत्व

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel