आज मासिक श्री दुर्गाष्टमी व्रत है. इस दिन भक्त माता की पूजा श्रद्धा के साथ करते हैं. प्रत्येक माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गाष्टमी का उपवास श्रद्धालु रखते हैं और मनोवांक्षित फल की कामना करते हैं. अष्टमी तिथि 2 जनवरी की रात 9 बजे से शुरू हो चुकी है जो 3 जनवरी यानी आज रात 11 बजकर 26 मिनट तक रहेगी.
इसके अलावा आज प्रात: 10.30 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक राहु काल रहेगा. इस दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.
पंचक: शाकम्भरी यात्रा ! सूर्य दक्षिणायन! सूर्य दक्षिण गोल ! शिशिर ऋतु !
3 जनवरी, दिन शुक्रवार , 13 पौष (सौर) शक 1941, 20 पौष मास प्रविष्टे 2076, 07 जमादि उल-अव्वल सन् हिजरी 1441, पौष शुक्ल अष्टमी रात्रि 11.27 बजे तक उपरांत नवमी, उत्तरा भाद्रपदा नक्षत्र प्रात: 7.20 बजे तक तदनंतर रेवती नक्षत्र, परिघ योग रात्रि 11.24 बजे तक पश्चात् शिव योग, विष्टि (भद्रा) करण प्रात: 10.15 बजे तक, चंद्रमा मीन राशि में (दिन-रात).