भाई और बहन भले ही आपस में कई बार नोक-झोंक कर लें, लेकिन उनका रिश्ता हर रिश्तों से खूबसूरत होता है. इस इन रिश्तों को मजबूत करने के लिए बहनें अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ती. त्योहारों के इस मौसम में भाई और बहन की कुछ ऐसी ही खुशियां देखने को मिल रही है. सोमवार को भाई-दूज से एक दिन पहले शहर में हर तरफ इसका उत्साह दिखा. क्योंकि इस मौके पर बहनें जहां भाई की सलामती के लिए पूजा सामग्री खरीद रही थी. वहीं भाई भी अपनी बहन को प्यार भरे गिफ्ट देने के लिए शॉपिंग करने में व्यस्त रहे.
बहनों की जरूरत का रख रहे खास ख्याल
भाई और बहन के इस अटूट रिश्तों से भरे इय त्योहार को लेकर मार्केट में भी चहल-पहल दिखी. ऐसे में कई लोग अपनी बहन की जरूरत को देखते हुए उन्हें गिफ्ट खरीद रहे हैं.
इस बारे में शॉपिंग कर रहे अविनाश कहते हैं कि मेरी बहन को क्या पसंद है? शॉपिंग करने समय इस बात का पूरा ख्याल रखता हूं. कई भाइयों ने बताया कि इस मौके पर बहनों को कुछ जरूरत की चीजें गिफ्ट करना ज्यादा बेहतर होगा. ऐसी चीजों से बहनों को अधिक खुशी मिलती है. भाई उनके लिए ड्रेस, परफ्यूम, मेकअप किट, पर्स, मोबाइल, वॉच आदि चीजें खासा पसंद कर रहे हैं.
सिस्टर स्पेशल कोटेशन से लेकर म्यूजिकल लैंप है उपलब्ध
भाई-दूज के मौके पर कई तरह की गिफ्ट मार्केट में उपलब्ध है, जिसमें सिस्टर स्पेशल डायरी, कॉफी मग, जिसमें बहन के बारे में कई तरह की बातें लिखी हुई है. इसके अलावा चॉककेट्स और टेडी से भरा हुआ बुके भी मिल रहे हैं. बैग, कॉस्मेटिक्स आइटम, परफ्यूम और अन्य प्रकार की चीजें उपलब्ध है, जिसे खरीदा जा रहा है. इसकी खरीदारी कर रहे बोरिंग रोड के अमन कहते हैं कि मेरी बहन को डॉल या टेडी ज्यादा पसंद है. इसलिए ऐसे मौकों पर उसके पसंद की ही शॉपिंग कर रही हूं. वही राहुल ने बताया कि मेरी बहन को पर्स के ज्यादा कलेक्शन रखने की आदत है. इसलिए मैं उसके लिए कुछ नये डिजाइन की पर्स ले रहा हूं.
इन चीजों के दाम
सिस्टर स्पेशल कॉफी मग- 250 से 800 रुपये
म्युजिकल टेडी विथ चॉकलेट- 800 से 1500 रुपये
पर्स- 300 से 1500 रुपये
परफ्यूम बॉक्स- 300 से चार हजार रुपये
टेडीवियर- 200 से सात 6 रुपये
फंकी ज्वेलरी- 250 से 1500 रुपये
फ्लावर पॉट – 200 से 1500 रुपये
कोटेशन बॉक्स- 100 से 400 रुपये
बहनें भी कर रही भाई के लिए शॉपिंग : समय के साथ कुछ चीजें बदल रही है. ऐसे त्योहारों में सिर्फ भाई ही अपनी बहनों को गिफ्ट नहीं देती हैं, बल्कि अब बहनें भी अपने भाई को कुछ स्पेशल गिफ्ट के साथ भाई-दूज सेलिब्रेट करती हैं. खास कर वैसी बहनें जिनके छोटे भाई हैं. वैसी बहनें अपने भाई को कार्ड और गिफ्ट के साथ आशीर्वाद देती हैं. इसलिए मार्केट में भाई-दूज स्पेशल कार्ड भी उपलब्ध है.