10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, जानें क्या करने से मिटेंगे आपके दुख

नयी दिल्ली : यदि आपको याद हो तो कुछ दिन पूर्व ही सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण पड़ा था. तो वहीं अब 11 अगस्त को यानी आज सूर्य ग्रहण पड़ने वाला है. शनिवार को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगा और ग्रहण मोक्ष सायं काल 5 […]

नयी दिल्ली : यदि आपको याद हो तो कुछ दिन पूर्व ही सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण पड़ा था. तो वहीं अब 11 अगस्त को यानी आज सूर्य ग्रहण पड़ने वाला है. शनिवार को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगा और ग्रहण मोक्ष सायं काल 5 बजे होगा.

ये साल का तीसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण भी है. यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा इसलिए इसे आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) भी जानकार कहते हैं. यह आखिरी सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका, साउथ कोरिया, मास्को और चीन सहित कुछ देशों में नजर आएगा.
शिव की पूजा करें मिटेगा दुख
यह ग्रहण सावन में पड़ रहा है और साथ शनि अमावस्या का शुभ संयोग भी बन रहा है. इस ग्रहण काल के समय यदि आप शिव जी का पूजन करेंगे तो जिन पर शनि की साढ़े साती और ढैया चल रही है, उसकी सभी मुश्किलें दूर होगीं. जानकारों के अनुसार शनि का और ग्रहण का जिनकी कुंडली में सूर्य और राहु या सूर्य शनि का संबंध हो तो वो पूजा जरूर करें.
ऐसे करें पूजा
इस दिन गन्ने के रस, शहद और केसर मिश्रित दूध से शिव जी की पूजा करें. इस दिन शमी वृक्ष का पूजन भी जरूर करना चाहिए, जिससे सभी रोगों से मुक्ति मिल जाती है. हालांकि यह ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा जिस कारण इसका असर भारत में नहीं पड़ेगा. इसी कारण यहां पर सूतक का विचार भी नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें