12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साप्ताहिक राशिफल मेष-मीन (23 अप्रैल से 29 अप्रैल 2023): कैसा बीतेगा इस महीने का अंतिम सप्ताह ? weekly rashifal

राशिफल 23 अप्रैल से 29 अप्रैल 2023: मेष से मीन राशिवालों के लिए नया सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका सामाजिक दायरा बढेगा.सम्मान-पुरस्कार की प्राप्ति होगी. जॉब में ट्रान्सफॉर, प्रोमशन व रूका हुआ पैसा पाकर आप हर्षित हो जाएंगे. बिजनेस में धन आगमन के स्रोत बढ़ेंगे.पर्सनल लाइफ में अभिनव सुख की प्राप्ति होगी. नये प्रेम प्रसंग प्रारम्भ होने की संभावना है.इस सप्ताह आप पारिवारिक जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. स्वजन-मित्रों के सहयोग से परिवार में शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.

शुभ दिन-बुधवार,शुक्रवार

शुभ रंग-नारंगी,आसमानी

शुभ तारीख-26,28

Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 23 अप्रैल 2023 से 29 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (24-30 अप्रैल 2023): 12 राशियों का weekly rashifal यहां पढ़ें
वृष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके कैरियर को एक नई दिशा मिलने की संभावना है. उस दिशा की तरफ चलकर आप अपने कैरियर में ऊंचाइयों को छू पाएंगें. पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है. प्रेम संबंधों में पुरानी बातों को भूलकर, ईगो को कन्ट्रोल कर अपने आपसी सम्पर्क में मधुरता लाने का प्रयास करें. फैमिली लाइफ में आपको अपनों का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा. रिश्तेदारों का आवागमन बना रहेगा. परिवार में मांगलिक कार्य होने के योग हैं.

शुभ दिन- रविवार,गुरुवार

शुभ रंग- मैरून,केसरिया

शुभ तारीख-23,27

Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 23 अप्रैल 2023 से 29 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: Weekly Love Rashifal: मेष से मीन राशियों का लव लाइफ, जानें 23 से 29 अप्रैल 2023 तक कैसा रहेगा सप्ताह
मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह क्रिएटिव फील्ड से जुड़े युवाओं का समय विशेष प्रगतिशील रहेगा. कैरियर में नए अवसर आपकी प्रतिक्षा कर रहे हैं.आपकी पर्सनल लाइफ में इस सप्ताह कुछ बदलाव होने वाला है. आप किसी के साथ इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. फैमिली लाइफ अच्छा रहेगा. आपकी कड़ी मेहनत पारिवारिक जीवन में सुखद परिणाम देगा.

शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार

शुभ रंग-गुलाबी,दुधिया

शुभ तारीख-25,28

Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 23 अप्रैल 2023 से 29 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कर्क साप्ताहिक राशिफल

यह सप्ताह आपके करियर में नई संभावनाएं, रोमांच और नई उम्मीद लेकर आएगा. जॉब में सम्मान और स्टेटस के मामले में सबसे ऊपर होंगे.आप अपने पर्सनल लाइफ में अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बितायेंगे.पारिवारिक जीवन उत्साहवर्धक रहेगा. दूर-दराज के रिश्तेदारों से महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे.

शुभ दिन-सोमवार,गुरुवार

शुभ रंग-सिल्वर,हल्का पीला

शुभ तारीख-24,27

Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 23 अप्रैल 2023 से 29 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
सिंह साप्ताहिक राशिफल

जो लोग कम्प्यूटर, तकनीक या खेल से जुड़े हैं उन्हें परिश्रम-प्रयत्न से आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे. इस सप्ताह पर्सनल लाइफ सुखद रहेगा. प्रेम-प्रसंग में उत्साहवर्धक रहेगा आपसी रिश्ते में तनाव दूर होगी. पारिवारिक उत्तरदायित्व की वृद्धि होगी. किसी शुभ कार्य में धन व्यय होगा. संतान पक्ष से हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन-मंगलवार,शनिवार

शुभ रंग-सिन्दुरी,नीला

शुभ तारीख-25,29

Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 23 अप्रैल 2023 से 29 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह कैरियर की दृष्टि से अच्छी सफलता मिलेगी. परीक्षा-प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी के प्रयास में हैं तो प्रयास जारी रखें शीघ्र ही आपको सफलता मिलने के योग हैं.इस सप्ताह पर्सनल लाइफ में ग्लैमर आएगा. प्रेम-प्रसंग पहले चल रहा है और विवाह करने के इच्छुक हैं तो यह समय अनुकूल है.फैमिली लाइफ की परिस्थिति में सुधार होगा. पिछले सप्ताह लिए गये निर्णय फैमिली लाइफ के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे.

शुभ दिन-रविवार,शुक्रवार

शुभ रंग-लाल,सफेद

शुभ तारीख-23,28

Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 23 अप्रैल 2023 से 29 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह कैरियर संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. कोई नया प्रोजेक्टस शुरू कर सकते हैं जो भविष्य में विशेष लाभदायक सिद्ध होगा.पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है. लव लाइफ में आपसी संपर्क में गलतफहमियां दूर होंगी.फैमिली लाइफ में लम्बे समय से चली आ रही चिंता समाप्त हो जायेगी. पारिवारिक और आर्थिक जिम्मेदारियों को निभाने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

शुभ दिन-सोमवार,शनिवार

शुभ रंग-दुधिया,नीला

शुभ तारीख-24,29

Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 23 अप्रैल 2023 से 29 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

कैरियर के लिए यह सप्ताह विशेष अच्छा है. आप अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पाएंगें. जिस किसी काम में हाथ डालेंगे, उसे पूरा करने में सक्षम होंगे. रोमांस के लिए समय बेहतरीन है. आप अपने पार्टनर के साथ सुखद–मनोरंजक पल बिताएंगें. नवविवाहित हैं तो वैवाहिक सुख में वृद्धि होगी. फैमिली लाइफ सुखद रहेगा. महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी जिससे आपका महत्व बढ़ जायेगा.

शुभ दिन- बुधवार,शुक्रवार

शुभ रंग-हरा,आसमानी

शुभ तारीख-25,28

Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 23 अप्रैल 2023 से 29 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप अपनी उपलब्धियों से उत्साहित रहेंगे. प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन परफॉरमेंस देंगे. प्रोफेशनल्स को जॉब मिलेगी.पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है. जो लोग नये संबंध में बंधना चाहते हैं उन लोगों का भाग्य साथ देगा.इस सप्ताह आप फैमिली लाइफ की जिम्मेदारी का निर्वाह ठीक तरह से कर पायेंगे. परिवार में किसी नये सदस्य के आगमन से हर्ष-उल्लास का वातावरण बनेगा.

शुभ दिन-रविवार,शनिवार

शुभ रंग-पिंक,काला

शुभ तारीख-23,29

Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 23 अप्रैल 2023 से 29 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह सितारे आपके पक्ष में है. कैरियर के क्षेत्र में कई लाभकारी अवसरों की प्राप्ति होगी. जॉब में प्रमोशन या बोनस मिलेगा. नवविवाहितों के लिए समय अच्छा साबित होगा. आपसी संबंधों में प्रेम-प्रगाढता और अधिक मजबूत होगा. मौज-मस्ती में समय बीतेगा. पारिवारिक जीवन अनुकूल है. संतान की विशेष उन्नति होगी, नये जॉब या इच्छित कॉलेज या फैकल्टी में प्रवेश मिलने के योग हैं.

शुभ दिन-सोमवार,शुक्रवार

शुभ रंग-सिल्वर,क्रीम

शुभ तारीख-24,28

Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 23 अप्रैल 2023 से 29 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. बिजनेस में कई बड़ा ऑडर आपकी लापरवाही से हाथ से निकल जाएगा. शेयर्स, जमीन आदि के माध्यम से अच्छा-खासा धन प्राप्त होगा. प्यार-मोहब्बत और रोमांस के लिए समय अनुकूल नहीं है. प्यार में धोखा मिलेगा. पारिवारिक जीवन में सुख-दुःख की समानता रहेगी. कठिन परिश्रम से महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. रोग-ऋण-शत्रुबाधा का सामना करना पड़ेगा.

शुभ दिन-मंगलवार,शनिवार

शुभ रंग-गुलाबी,काला

शुभ तारीख-25,29

Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 23 अप्रैल 2023 से 29 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मीन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह राजकीय लाभ, मामला-मुकदमे में विजय तथा कैरियर के क्षेत्र में मनोबल तथा उत्साह बढ़ा होने के कारण आप अपनी क्षमता से अधिक कार्य करेंगे. नई आर्थिक व्यावसायिक योजना बनेगी. यदि कोइ प्रेम प्रसंग चल रहा है तो आपसी संबंध बनाये रखने में अपने आप पर नियंत्रण रखें. इस सप्ताह फैमिली लाइफ में पिछले कुछ दिनों से चली आ रही समस्या का समाधान मिलेगा. रिश्तेदारों से अच्छा संबंध बनेगा, मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.

शुभ दिन-रविवार,गुरुवार

शुभ रंग-लाल,पीला

शुभ तारीख-23,27

Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 23 अप्रैल 2023 से 29 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel