मिथुन साप्ताहिक राशिफल
करियर- इस सप्ताह क्रिएटिव फील्ड से जुड़े युवाओं का समय विशेष प्रगतिशील रहेगा. कैरियर में नए अवसर आपकी प्रतिक्षा कर रहे हैं. सितारे अनुकूल हैं. आपका सपना व योजनाएं साकार रूप में परिणत हो सकता है. रोजी-रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे. धन आदि का निवेश सोच-समझकर करें. स्टुडेंट की महत्वकाक्षांए पूरी होंगी.
पर्सनल लाइफ
आपकी पर्सनल लाइफ में इस सप्ताह कुछ बदलाव होने वाला है. आप किसी के साथ इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. अगर आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में हैं, तो आपके संपर्क मधुर होंगे. अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ अच्छा रहेगा. आपकी कड़ी मेहनत पारिवारिक जीवन में सुखद परिणाम देगा. नये वाहन या फ्लॉट खरीदने का संयोग बनेगा. भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि होगी. परिजन का स्वास्थ्य चिन्ता का विषय हो सकता है. इष्ट-मित्रों स्वजन से संबंध मधुर होंगे.
शुभ दिन, रंग, तारीख
शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार
शुभ रंग-गुलाबी,दुधिया
शुभ तारीख-25,28
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची