10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (11 से 17 जून 2023): मेष, मिथुन के लिए यह सप्ताह शुभ लेकिन इन राशियों पर भारी

साप्ताहिक राशिफल 11 जून से 17 जून 2023: मेष से मीन राशिवालों के लिए नया सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष राशि

मेष राशि का इस सप्ताह फैमिली लाइफ में संतान के विवाहादि समस्या का समाधान मिलेगा. स्वजन-परिजनों की ओर से विशेष सहयोग मिलेगा. पिछले कोई दिनों से चले आ रहे पर्सनल लाइफ में टेन्सन दूर होंगे. इस सप्ताह आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जाने ओर क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर मिलने की संभावना. जिस प्रोजेक्ट के लिए आप पिछले कुछ दिनों से परेशान थे उन कामों को कंम्पलीट करने के लिए इस सप्ताह समय अच्छा है. करियर में उन्नति होगी. बिजनेस में नयी आर्थिक योजना बनेगी.

शुभ दिन- मंगलवार, गुरुवार

शुभ रंग- गुलाबी, पीला

शुभ तारीख- 13, 15

Also Read: रविवार से शनिवार तक का राशिफल, जानें कैसा रहेगा ये सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल
Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृष राशि

वृष राशि पारिवारिक शांति के लिए आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाना पड़ेगा. आपकी कार्य से फैमिली के सभी लोग प्रसन्न होंगे. पर्सनल लाइफ में आपसी संबंधों में गलतफहमियां दूर होगी. वार्ताओं, पत्र-व्यवहार, ई-मेल आदि के माध्यम से इस समय आप अपने भावनाओं को फोकस करने का प्रयास करें. इस सप्ताह मान-यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति, करियर के क्षेत्र में आपको अपने परिश्रम का पूरा-पूरा फल मिलेगा और नौकरी में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे.

शुभ दिन- बुधवार, शनिवार

शुभ रंग- हरा, नीला

शुभ तारीख- 14, 17

Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मिथुन राशि

मिथुन राशि फैमिली लाइफ में ससुराल पक्ष,माता-पिता,बुजुर्ग का प्यार तथा सहयोग आपको मिलेगा.पारिवारिक स्तर पर आपको इस सप्ताह अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. पर्सनल लाइफ में समस्या का समाधान मिलेगा.आपसी संबंध में प्रगाढ़ता बढेगी.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ होगा. इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में इस समय आप जो भी काम हाथ में लेंगे उसे पूरा करने में बिलम्ब होगा.सरकारी जॉब करने वालों के लिए स्थानातंरण,पदोन्नति और धनलाभ होने की संभावना.

शुभ दिन-सोमवार, गुरुवार

शुभ रंग-दुधिया,क्रीम

शुभ तारीख-12,15

Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कर्क राशि

कर्क राशि सामाजिक और पारिवारिक सर्कल में सम्मान व स्टेटस में सबसे ऊपर होंगे.आपको दोस्तों और परिजनों का सहयोग मिलेगा. रोमांस के लिए बहुत अच्छा अवसर मिलेगा. इस सप्ताह क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े युवाओं के लिए टाइम अच्छा है.आप कैरियर में अच्छा परफॉमेंस देने समर्थ होंगे. वित्तीय समस्या के समाधान करने में समर्थ होंगे.

शुभ दिन-मंगलवार,शनिवार

शुभ रंग-मैरून,आसमानी

शुभ तारीख-13,17

Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
सिंह राशि

सिंह राशि इस सप्ताह फैमिली लाइफ आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा.वैवाहिक जीवन में सुख-शांति का अनुभव करेंगे. मनोरंजन तथा मेल-जोल और मित्रों,भोज और समारोहों में सम्मिलित करने का अवसर मिलेगा. लव लाइफ में कुछ चेंजेज आएंगे,गुप्त शत्रुओं का षड़यंत्र विफल होगा. इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में मिश्रित फलदायक सिद्ध होगा.पिछले कुछ दिनों से चली आ रही कैरियर में चिन्ताकारक स्थितियों में सुधार होगा.

शुभ दिन-रविवार,बुधवार

शुभ रंग-पिंक,तोता जैसा रंग

शुभ तारीख-11,14

Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कन्या राशि

कन्या राशि फैमिली लाइफ में रिश्तेदारी निभाने व बनाने का अच्छा समय है.जीवन साथी और परिवार के सदस्य किसी समारोह,पार्टी या धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होंगे.लव लाइफ में पिछले कुछ दिनों से जो समस्यायें चल रहा था उसमें समाधान होने की संभावना.आपसी प्रेम बढ़ेगा. इस सप्ताह कैरियर में यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा.परीक्षा-प्रतियोगिता-इंटरव्यू आदि के माध्यम से जॉब की तलाश में है तो आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना.

शुभ दिन-बुधवार,शुक्रवार

शुभ रंग-हरा,सफेद

शुभ तारीख-14,16

Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
तुला राशि

तुला राशि फैमिली लाइफ में जिम्मेदारियाँ निर्बाह करने में आप समर्थ होंगे.महिलाओं के लिए समय काफी अच्छा है.नये वस्त्र-आभूषनों की प्राप्ति होगी. इस समय आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं.जिससे आगे चल कर आपके जीवन में नया मोड़ आयेगा. इस सप्ताह आप जितनी तेजी से आप अपने कैरियर ग्राफ को आगे बढ़ाना चाहते हैं,उतनी ही ज्यादा आपको मेहनत के साथ काम करना होगा.

शुभ दिन-मंगलवार.शुक्रवार

शुभ रंग-गुलाबी,आसमानी

शुभ तारीख-13,16

Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि इस सप्ताह फैमिली लाइफ में परिजनों के साथ एंजॉय करने का है.मकान और प्रॉपर्टी संबंधित काम बनेंगे.पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. नवविवाहितों के समय मौज-मस्ती से बीतेगा.अविवाहितों के विवाह होने का संयोग बनेगा. इस सप्ताह युवा वर्ग कार्यक्षेत्र में पूरे जोश व उत्साह से कार्य करेंगे.आपके काम-काज के साथ ग्लैमर भी जुड़ेगा. परीक्षा-प्रतियोगिता के क्षेत्र में मनोनुकूल सफलता की प्राप्ति होगी.बिजनेस में आमदनी के नये स्रोत मिलेंगे.

शुभ दिन-सोमवार,शनिवार

शुभ रंग-सफेद,काला

शुभ तारीख-12,17

Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
धनु राशि

धनु राशि माता-पिता या घर के किसी बड़े-बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता की स्थिति बनेगी.नया काम या नया निवेश अभी नहीं करें. आर्थिक लेन-देन की मामले में पूरी सावधानी बरतें. आपकी लव लाइफ में कुछ चेंजेस आएंगे.आपसी संबंधों में गलतफहमियां होगी.छोटी-छोटी बातों को लेकर टकराव,दिमागी तनाव होगा. उच्चशिक्षा के स्टुडेन्ट की महत्वकांक्षा पूरी होगी.लाइफ में तेजी आएगी.

शुभ दिन-रविवार,गुरुवार

शुभ रंग-पिंक,गोल्डेन

शुभ तारीख-11,15

Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मकर राशि

मकर राशि परिजनों के बातों पर अमल करेंगे तो बेहतर होगा.सप्ताह के अंत तक पारिवारिक परिस्थिति में सुधार होगा,संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.प्रेमी-प्रेमिका के आपसी रिश्तें में अत्यधिक क्रोध,बेकार के वाद-विवाद में समय नष्ट होने की संभावना. सफलता के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा.विद्यार्थियों को संतोषजनक परीक्षा परिणाम प्राप्त होने की प्रबल संभावना.

शुभ दिन-सोमवार,बुधवार

शुभ रंग-सिल्वर,नीला

शुभ तारीख-12,14

Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कुंभ राशि

कुंभ राशि पारिवारिक कर्तव्य का पालन करने का भरपूर प्रयास करें.आपको मानसिक शांति मिलेगी.सपरिवार विवाहादि समारोह में सम्मिलित होंगे. अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा.अविवाहितों का विवाह होने के लिए बात आगे बढ़ेगा. राजकीय एवं सामाजिक मान-सम्मान,पुरस्कार की प्राप्ति होगी. फाइनेनशियल प्रॉब्लम को अपनी सूझ-बूझ से सॉल्व करें.

शुभ दिन-शुक्रवार,शनिवार

शुभ रंग-दुधिया,काला

शुभ तारीख-16,17

Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मीन राशि

मीन राशि इस सप्ताह आप फैमिली की जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगें.आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.स्वजन-मित्रों के आवागमन से परिवार में खुशी का माहौल बनेगा. नये प्रेम संबंध के लिए समय अच्छा है.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलने की योग है. जॉब में नई मीटिंग,यात्रा,नए संबंध आदि का अवसर बन रहे हैं.बिजनेस की स्थिति आपके नियत्रंण में रहेगी.संतोषजनक आर्थिक लाभ होगा.

शुभ दिन-मंगलवार,गुरुवार

शुभ रंग-लाल,हल्का पीला

शुभ तारीख-13,15

Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel