वृष Taurus- आज आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है. आर्थिक योजनाएं भी सफलतापूर्वक संपन्न कर सकेंगे. किसी मनोहर स्थल पर प्रवास-पर्यटन के लिए जा सकते हैं. स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें. आज आप रहस्यमय विषय तथा गूढ़ विषयों के प्रति आकर्षित होंगे और आध्यात्मिकता के माध्यम से मानसिक शांति प्राप्त कर सकेंगे. पुराने दोस्तों से मिलना होगा. किसी को पैसा उधार ना दें.
शुभ अंक: 5
शुभ रंग: सफेद
"दैवज्ञ" डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.-
9430669031