September 2025 Grah Gochar: सितंबर 2025 में ग्रहों की चाल कई राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आ रही है. इस माह सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र अपना स्थान बदलेंगे. 13 सितंबर को मंगल तुला राशि में प्रवेश करेंगे, 15 सितंबर को शुक्र सिंह राशि में गोचर करेंगे. वहीं 17 सितंबर को सूर्य और बुध कन्या राशि में प्रवेश कर बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे, जो जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला रहेगा. आइए जानते हैं किन राशियों को इस ग्रह गोचर से सबसे अधिक लाभ होगा.
वृषभ राशि
सितंबर का महीना वृषभ राशि के जातकों के लिए नई उम्मीदें और तरक्की के अवसर लेकर आएगा. करियर में प्रगति होगी और प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम आपके पक्ष में आ सकते हैं. व्यवसायियों को विशेष सफलता मिलेगी और पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. दबी इच्छाओं की पूर्ति के योग हैं.
Mahalakshmi Vrat 2025: महालक्ष्मी व्रत का है विशेष महत्व, जानें पूजा विधि और महत्व
सिंह राशि
इस माह सूर्य आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे, जिससे आर्थिक लाभ के अवसर बढ़ेंगे. कारोबारियों को लाभकारी समझौते मिल सकते हैं और कार्यक्षेत्र में आपके प्रयासों की सराहना होगी. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. सरकारी नौकरी में पदोन्नति के योग हैं और कुछ जातक विदेश यात्रा पर भी निकल सकते हैं.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए सितंबर खुशियों से भरा रहेगा. काम से अवकाश लेकर यात्रा की योजना बन सकती है. संचित धन में वृद्धि होगी और करियर में शुभ समाचार मिल सकता है. बेरोजगारों को नौकरी मिलने की संभावना है. वैवाहिक और प्रेम संबंध मजबूत होंगे तथा स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.
जन्मकुंडली, वास्तु और व्रत-त्योहार संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें:
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 / 9545290847

