वृश्चिक राशिफल
करियर- इस सप्ताह करियर की दृष्टिकोण से मीडिया कर्मी, इंजीनियर, शिक्षक आदि अपने कर्म में विशेष सफलता हासिल करेंगे. आर्थिक रूप से चली आ रही परेशानियों से आपको राहत मिलेगी. अचानक धन प्राप्ति की योग है करियर और भविष्य को लेकर चिन्ताएं दूर होगी. विद्यार्थियों को अध्ययन-अध्यवसाय में रूचि बढ़ेगी.
पर्सलन लाइफ
आपकी पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनाएं होगी. जीवनसाथी के साथ कुछ भावनात्मक पल बिताएंगें जिससे संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव आएंगे.
फैमिली लाइफ
इस सप्ताह आपका फोकस फैमिली और उससे जुड़ी खुशियों पर रहेगा. परिजनों के साथ सामाजिक कार्यक्रम तथा डिनर पार्टी में जाने का मौका मिलेगा. आप परिवार के साथ वाहर जाने का भी प्रोगाम बना सकते है. आपको बढ़े-बुजुर्गो का प्यार व आशी्र्वाद मिलेगा.
शुभ दिन- बुधवार, शनिवार
शुभ रंग- हरा, काला
शुभ तारीख-12, 15
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची