मकर राशिफल
करियर- इस सप्ताह गुरू आपके राशि से दशम स्थान तथा राशिपति शनि एकादश में परिभ्रमण कर रहें हैं जिसके प्रभाव से कैरियर में अचानक परिवर्तन के योग बन रहे हैं. स्टुडेन्ट के लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा है. बस वे अपने फोकस को अपने लक्ष्य से हटने न दें प्रोफेशनल को नौकरी मिलने की योग है.
पर्सनल लाइफ
रोमांस के लिए समय अच्छा है. अविवाहित हैं तो शीघ्र ही विवाह का प्रस्ताव मिलने की योग है. नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ सुखद रहेगी. परिवार में स्वजन-मित्रों के आवागमन से प्रसन्नता के वातावरण रहेगा. सतान के पढ़ाई तथा करियर खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे. कहीं से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.
शुभ दिन- मंगलवार, शनिवार
शुभ रंग- लाल, काला
शुभ तारीख- 11, 15
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची