धनु राशिफल
करियर- इस सप्ताह आपके दिमाग में नई आइडिया आयेगा. दिमाग कई दिशाओं में दौड़ेगा, जिससे वैचारिक उथल-पुथल रहेगी. नए प्रोजेक्ट, बिजनेस प्लान करेगें. यदि नौकरी की तलाश में हैं तो इसमें सफलता अवश्य प्राप्त पोगी, आय के कुछ नए साधन प्राप्त होगें. राजनीतिक हलचल में आप हिस्सा ले सकते हैं. नए कार्यक्षेत्र में पैर जमाने की कौशिश कामयाब होगी.
पर्सनल लाइफ
यदि कोई रोमांस पहले से चल रहा है और उसी के साथ जीवन का सुख खोज रहें है तो इस समय आपको सफलता मिलेगी. कुछ लोगों के लिए नया प्रेम प्रंसग प्रारंभ हो सकता है.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ अच्छा है. आपको शुभ समाचार मिलेंगे और लाइफ भी एंजॉय करेंगे. परिवार में मंगलकार्य होने की रूपरेखा बनेगी. दिमाग में कइ क्रिएटिव विचार आएंगें जिसे पूरा करने के लिये फैमिली का भरपूर सहयोग मिलेगा.
शुभ दिन- सोमवार, शनिवार
शुभ रंग- सफेद, नीला
शुभ तारीख- 10, 15
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची